ETV Bharat / state

नालंदा: LDM रत्नाकर झा ने ग्राहकों से 31 मई तक खाते में राशि जमा करने की अपील

author img

By

Published : May 25, 2021, 4:36 PM IST

एलडीएम रत्नाकर झा ने 31 मई तक ग्राहकों को खाते में रुपये जमा करने की अपील की है. जिससे उन्हें कई योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि ग्राहकों के खाते में रुपये न होने पर 1 जून से स्वतः दोनों ही बीमा पाॅलिसी निरस्त हो जाएगी.

खाते में राशि जमा करने की अपील
खाते में राशि जमा करने की अपील

नालंदा: वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) नवीन कुमार पाण्डेय ने बताया कि आम लोगों की मदद के लिये साथ ही परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिये सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. ऐसी योजनाओं का साल दर साल रीन्यू कराई जाती है. वहीं किसी वजह से रीन्यू न होने पर फायदे भी नहीं मिलता है. इसमें से कई योजनाएं जन धन खाते से संबद्ध है.

जिले में भी कई जन धन के खातें बंद पड़े हैं. जिनमें किसी प्रकार का वित्तिय लेन-देन नहीं किया गया है. जन धन खाते में ही डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (पीएम किसान सम्मान निधि, गैस सब्सिडी, मनरेगा, वृद्धा पेंशन) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, माइक्रो डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी इत्यादि बैंक योजनाएं मौजूद हैं. खाता बंद होने की स्थिति में उन्हें इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा. ऐसे में किसी भी दुर्घटना या मृत्यु के समय बीमा कवरेज का लाभ नहीं मिल सकेगा. साथ ही प्रीमियम नहीं जमा होने से बीमा पॉलिसी स्वत: निरस्त हो जाएगी.

इसे भी पढे़ें: जमुई में LIC कर्मचारियों का प्रदर्शन, निजीकरण नीति पर जताया विरोध

जानिए बीमा योजना का लाभ
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना दुर्घटना में मृत्यु, पूर्ण या आंशिक विकलांगता के मामले में जोखिम कवरेज सुनिश्चित करने के लिए है. दुर्घटना में मृत्यु और पूर्ण विकलांगता के लिए बीमा राशि 2 लाख रुपये है और आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये. इसका सालाना प्रीमियम केवल 12 रुपये का है, जो ग्राहक के खाते से बैंक के माध्यम से सीधे ऑटो डेबिट कर लिया जाएगा. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा मृत्यु के मामले में लोगों को लाभ देने के लिए है. यह बैंक खाता रखने वाले 18 से 50 आयु वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है. 50 वर्ष की आयु पुरा करने से पहले इस योजना में शामिल होने वाले लोग, प्रीमियम के भुगतान, कवरेज के लिए 330 रुपये का सालाना प्रीमियम है.

ये भी पढ़ें: रोहतास: बैंकों के बाद अब LIC कर्मचारियों की हड़ताल, निजीकरण का विरोध

केवाईसी अपडेट करने का निर्देश
प्रीमियम ग्राहक के खाते से बैंक के माध्यम से सीधे ऑटो डेबिट कर लिया जाएगा. एलडीएम रत्नाकर झा ने बताया कि 31 मई तक जनधन खाताधारियों के खाते में राशि नहीं रही तो उन्हें मिलने वाली सुरक्षा बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा. 1 जून से स्वतः दोनों ही बीमा पाॅलिसी निरस्त हो जाएगी. ऐसे में बीमाधारियों से अपील है कि इसके पहले ही प्रीमियम के समतुल्य राशि बैंक खाते में जमा रखें. जिससे प्रीमियम की स्वतः कटौती कर बीमा पॉलिसी को अगले सत्र के लिए भी जारी रखी जा सके. एलडीएम ने बताया कि जिन जन धन खातों में राशि उपलब्ध है लेकिन खाता बंद है, वैसे सभी खाताधारक 31 मई के पहले आधार कार्ड के साथ संबंधित बैंक शाखा में जाकर अपना केवाईसी अपडेट कर लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.