ETV Bharat / state

CM Janta Darbar: ये है सुशासन बाबू का राज! जनता दरबार में गुहार लगाने के बाद दर्ज हुआ युवती का मामला

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 11:44 AM IST

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश

सोमवार को सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार में एक युवती ने पहुंचकर सुशासन की सारी पोल खोल दी. काफी दिनों से एक लड़के से परेशान लड़की फरियाद लेकर आई थी कि उसका मामला थानेदार साहब दर्ज नहीं कर रहे हैं. ये सुनते ही सीएम ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच का आदेश दिया.

नालंदाः बिहार में कहने को तो सुशासन बाबू का राज है, लेकिन इसी सुशासन के राज में थाने में शिकायत लेकर पहुंची फरियादी को उल्टे पांव लौटा दिया जाता है, मामला दर्ज तो होता है, लेकिन सीएम के हस्ताक्षेप के बाद. दरअसल बिहार के नालंदा की एक युवती (Nalanda Girl Reached In CM Janta Darbar) सोमवार को थाने में मामला दर्ज करवाने की गुहार लेकर जनता दरबार में पहुंची थी. यहां उसने सारी बात सीएम के सामने रखी, तब जाकर उसका मामला दर्ज हुआ.

ये भी पढ़ेंः 'हमें इंसाफ दीजिए सीएम साहब..' JDU की महिला कार्यकर्ता ने जनता दरबार में नीतीश कुमार से लगाई गुहार

केस दर्ज नहीं होने से परेशान थी युवतीः ये मामला सीएम के गृह प्रखंड हरनौत (Harnaut Block) के गोखुलपुर ओपी से सामने आया है. जहां की 20 वर्षीया युवती की शिकायत दर्ज नहीं की जा रही थी. तब युवती ने इसकी शिकायत सीधे राज्य के मुखिया से कर दी. युवती ने सीएम को आवेदन देकर केस दर्ज करने की गुहार लगाई, जिसके बाद नालंदा पुलिस के हाथ पांव फूल गए और सीएम के आदेश पर युवती की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई.

गांव के एक लड़के से परेशान है युवतीः पीड़ित युवती ने बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र के विलासपुर गांव निवासी दुलार प्रसाद का पुत्र साजन कुमार पिछले 3 महीने से परेशान कर रहा है. वर्तमान में वह चेन्नई में रहता है, युवक कॉल कर अश्लील बात करता है. बात करने से इंकार करने पर तेजाब से जलाने और फोटो वायरल करने की धमकी देता है. इसकी शिकायत करने जब वो थाने में पहुंची तो पुलिस वालों ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया. जिससे वह आहत होकर सीएम से शिकायत करने पटना जनता दरबार में पहुंच गई. उसकी हालत ऐसी है कि वह खुदकुशी भी कर सकती थी. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और सीएम को आवेदन देकर गुहार लगाना बेहतर समझा.

थाने में मामला हुआ दर्जः अब लड़की को न्याय की उम्मीद जगी है. वो चाहती है कि उस लड़के को सजा मिले ताकि आगे जाकर वो किसी भी युवती से ऐसा हरकत नहीं करे. वहीं, इस संबंध में गोकुलपुर ओपी थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि सीएम को युवती ने आवेदन दिया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि जिस युवक पर आरोप लग रहा है वह युवक काफी करीबी रिलेशन है. युवती का मामला जो भी हो जांच किया जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में दोनों में प्रेम प्रसंग था.

"मामले की जानकारी मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. जिस युवक पर आरोप लग रहा है वह काफी करीबी रिलेशन है. युवती का मामला जो भी हो जांच किया जा रहा है. जल्द ही युवक को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. ये मामला प्रेम प्रसंग का मालूम पड़ता है"-इंद्रजीत कुमार, थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.