ETV Bharat / state

नालंदा: आपस में भिड़े नौकरी के लिए इंटरव्यू देने आए युवक युवती, वायरल हुआ वीडियो

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 6:59 PM IST

बिहारशरीफ सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित बहाली प्रक्रिया के दौरान मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि एक युवती अभ्यर्थी युवक अभ्यर्थी के साथ जमकर मारपीट कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने किसी प्रकार मामले को शांत कराया.

fight between girl and boy
युवक युवती के बीच मारपीट

नालंदा: बिहार में 30 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली (medical officer recruitment) हो रही है. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. इंटरव्यू के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं. नालंदा जिले के बिहारशरीफ सदर अस्पताल में इतनी अधिक संख्या में अभ्यर्थी पहुंच गए कि इंटरव्यू रद्द करना पड़ गया. इस दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद में युवक युवती आपस में भिड़ गए. दोनों की लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया है.

यह भी पढ़ें- शिक्षक बहाली मामलाः हाईकोर्ट के निर्देश पर बोले अभ्यर्थी- जल्द से जल्द अपना वादा निभाए सरकार

युवती ने युवक को पीटा
बहाली के लिए सदर अस्पताल में अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ा हुआ था. कई कतारों में काफी देर से खड़े अभ्यर्थी इंटरव्यू शुरू होने और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान दो युवक युवती आपस में लड़ने लगे. युवती युवक को लगातार पीट रही थी. बचने के लिए युवक बाहर की ओर भागा तो युवती ने पीछा कर उसे पीटा. इस दौरान युवक ने युवती को धक्का दे दिया.

देखें वीडियो

मौके पर मौजूद अन्य अभ्यर्थी मूकदर्शक बनकर देखते रहें. कई तो मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. बाद में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने किसी प्रकार मामले को शांत कराया और लड़ाई कर रहे दोनों अभ्यर्थियों को अलग किया.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

यह भी पढ़ें- Education System in Patna: जिस स्कूल का लालू ने किया उद्घाटन, नीतीश सरकार में कैसे बन गया गैराज?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.