ETV Bharat / state

Nalanda Crime: महाशिवरात्रि पर अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर मारपीट, घर में घुसकर दबंगों ने पीटा

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 10:58 PM IST

बिहार के नालंदा में मारपीट (Fight In Nalanda) का मामला सामने आया है. परिजनों के अनुसार महाशिवरात्रि पर अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर घर में घुसरकर मारपीट की गई. गांव के बदमाशों ने घर में घुसकर ईंट-पत्थर और लाठी से पिटाई की, जिसमें लड़की सहित 4 लोग घायल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

नालंदाः बिहार के नालंदा में महाशिवरात्रि पर अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर मारपीट की गई. दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. घटना जिले के बिहार थाना क्षेत्र नकटपूरा गांव की है. जहां दोपहर में महाशिवरात्रि पर गाना बजाना किया जा रहा था. पड़ोस के लोगों ने अश्लील गाना बजाने से मना किया तो घर में घुसकर बदमाशों ने मारपीट की.

यह भी पढ़ेंः Saharsa Acid Attack: दो बच्चों पर एसिड अटैक, बाइक सवार 2 युवकों ने फेंका तेजाब

अश्लील गाना बजाने का आरोपः घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि घर के पास महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया है, जहां अश्लील गाना बजाया जा रहा था. राहुल कुमार नामक स्थानीय युवक ने अश्लील गाना बजाने से मना किया तो दबंगों ने बेरहमी से मारपीट की. शाम में लड़की घर से बाहर गई तो उसके साथ भी मारपीट की गई. पीड़ित परिवार इसकी शिकायत की तो दबंगों ने घर में घुसकर लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट की, इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं.

मारपीट में 4 लोग जख्मीः मारपीट में घायल पीड़ित को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसका इलाज चल रहा है. मारपीट की घटना में 3 किशोरी सहित 4 लोग ज़ख्मी हो गए, जिसे इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में मुस्कान कुमारी, पुचु कुमारी, अंशु कुमारी और राहुल कुमार पिता अनिल प्रसाद शामिल है. जो बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव के रहने वाले हैं. इलाज कराने के बाद पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.

"महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिर में बाजा जब रहा था. तीन से चार लोग मिलकर अश्लील गाना बजा रहा था. घर के लोगों ने अश्लील गाना बजाने से मना किया तो मारपीट करने लगा. शिकायत करने पर घर में घुसकर मारपीट की गई. ईंट और लाठी से मारपीट की गई है. पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हैं." - अनिल प्रसाद, पीड़ित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.