ETV Bharat / state

Nalanda News: वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत में गया था फसल कटवाने

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 3:55 PM IST

बिहार के नालंदा में किसान की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. किसान सुबह-सुबह खेत में फसल कटवाने के लिए गया था, इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

नालंदाः बिहार के नालंदा में वज्रपात में किसान की मौत (Farmer Died In Nalanda) हो गई. किसान की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. किसान खेत में फसल कटवाने के लिए गया था, इसी दौरान हल्की-हल्की बारिश हो रही थी. इसी बीच वज्रपात हो गया, वज्रपात की चपेट में आने से किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आनन फानन में परिजनों ने अस्पताल लाया लेकिन डॉक्टर ने भी मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः Purnea Road Accident: बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में युवक की मौत, रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन छोड़ लौट रहा था घर

मसूर का फसल कटवाने गया थाः घटना जिले के मामला सरमेरा थाना क्षेत्र इसुआ टाल खंधा की है. मृतक की पहचान जवाहर चौहान (56) के रूप में हुई है. मृतक के पिता का नाम वासुदेव चौहान, ग्राम इसूआ थाना सरमेरा निवासी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह में मसूर का फसल कटवाने गए थे. तभी अचानक से बारिश और वज्रपात से हो गई. इसी के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी खेत में काम कर रहे दूसरे किसान ने परिजनों को दी.

परिजनों में शोक का माहौलः आनन फानन में परिजन पास के अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद घर में चीख पुकार मच गई. परिजनों का रो रोकर हाल खराब है. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. परिजनों में शोक का माहौल है.

"सुबह में खेत में फसल कटवाने के लिए गए थे. इस दौरान हल्की बारिश भी हो रही थी. इसी बीच में वज्रपात हो गई. वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सुबह 7:30 बजे की घटना है." -रामविहारी चौहान, भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.