ETV Bharat / state

बिहार शरीफ सदर अस्पताल में शवों की लगी कतार, कई घंटों तक नहीं हुआ पोस्टमार्टम

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 5:49 PM IST

नालंदा जिले के बिहार शरीफ सदर अस्पताल में गुरुवार की रात 4 शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, जिसे डॉक्टर नहीं होने का हवाला देकर पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहा था. इसी दौरान मौके पर पहुंची मीडिया की टीम को देखकर डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करने के लिए तैयार हुए.

etv bharat
बिहार शरीफ सदर अस्पताल में शवों की लगी कतार.

नालंदा: बिहार शरीफ सदर अस्पताल एक बार फिर अपनी हरकतों के कारण सुर्खियों में है. 24 घंटे के अंदर नालंदा जिले में आधा दर्जन आपराधिक घटनाएं घट चुकी हैं. गुरुवार की रात 10 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 5 बजे तक बिहार शरीफ सदर अस्पताल में 4 शव पोस्टमार्टम के लिए कतार में लग गई.

पोस्टमार्टम के लिए डीएम और एसपी की चाहिए परमिशन
अस्पताल के नियमानुसार अगर कोई भी घटना रात में घटती है तो उसे पोस्टमार्टम के लिए डीएम और एसपी की परमिशन की जरूरत होती है, लेकिन डीएम और एसपी का परमिशन नहीं मिलने के कारण सभी शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. इसके कारण बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शवों की कतार लग गई.

etv bharat
बिहार शरीफ सदर अस्पताल में शवों की लगी कतार.

मीडिया को देख हरकत में आए डॉक्टर
रात भर इंतजार करने के बाद परिजन और साथ में आए पुलिसकर्मी भी काफी परेशान दिखे. परेशान पुलिसकर्मी और परिजनों ने बताया कि हम सभी देर रात से पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में हैं, लेकिन डॉक्टर नहीं होने का हवाला देते हुए हम लोगों को इधर से उधर रात से लेकर के अभी तक घुमाया जा रहा है. हालांकि जैसे ही मीडिया इस समस्या के ऊपर खबर बनाना शुरू किया तो डॉक्टर भी हरकत में आते हुए आनन-फानन में चार शवों की कागजात तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए.

करायपरशुराय थाने की है दो घटनाएं
घटनाओं में करायपरशुराय में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या और दीपनगर में नाले पर सरकारी टंकी लगाने को लेकर महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सबसे बड़ी बात यह है कि यह दोनों घटना देर रात की है और घटना घटने के बाद सभी को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ का अस्पताल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.