ETV Bharat / state

नालंदा: स्टेट बैंक की 4 शाखाओं में किया गया ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 10:20 PM IST

दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी खाताधारी अपने खाता का पूर्ण संचालन ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से कर सकेंगे. इसके अलावा अटल पेंशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आदि योजना का लाभ भी ग्राहक सेवा केंद्र से लिया जा सकेगा.

Nalanda
स्टेट बैंक की 4 शाखाओं में ग्राहक सेवा केंद्र का किया गया उद्घाटन

नालंदा: भारतीय स्टेट बैंक सोहसराय शाखा में रविवार को जीरो मास लिमिटेड द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन वित्तीय समावेशन प्रणाली के मुख्य प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि अब बैंक में जमा निकासी के लिए लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

ग्राहक सेवा केंद्र से सभी योजनाओं का मिल सकेंगा लाभ

दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी खाताधारी अपने खाता का पूर्ण संचालन ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से कर सकेंगे है. इसके अलावा अटल पेंशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आदि योजना का लाभ भी ग्राहक सेवा केंद्र से लिया जा सकेगा.

Nalanda
ग्राहक सेवा केंद्र से लोगों को मिलेगा लाभ

ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से लोगों को होगा लाभ

बता दें कि ग्राहक सेवा केंद्र का कार्यकाल भी प्रतिदिन प्रातः 8:00 से शाम 7:00 बजे तक संचालित किया जाएगा, जिससे ग्राहकों को जमा निकासी में किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं होगी. वहीं, ग्राहक सेवा केंद्र की संचालिका राधिका कुमारी ने भी बताया कि जो उत्तरदायित्व उन्हें प्रदान किया गया है उसे वे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभायेंगी और इस दौरान किसी भी खाताधारी को शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा.

4 ग्राहक सेवा केंद्रों को किया गया उद्घाटन

भारतीय स्टेट बैंक के कुल 4 ग्राहक सेवा केंद्र का आज उद्घाटन किया गया है, जिसमें सोहसराय शाखा का बंधु बाजार, बिहराशरीफ बाजार शाखा के अंतर्गत महात्मा गांधी रोड, बड़ी पहाड़ी शाखा के अंतर्गत सोहडीह, तथा बड़ी पहाड़ी शाखा अंतर्गत जलालपुर ग्राहक सेवा केंद्र शामिल है. बता दें, भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारी की सुविधा को ध्यान में रखते ज्यादा से ज्यादा ग्राहक सेवा केंद्रों को खोला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.