ETV Bharat / state

नालंदा में छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया तलवार से वार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 4:30 PM IST

नालंदा में छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया हमला
नालंदा में छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया हमला

Nalanda crime news : नालंदा में संपत्ति का विवाद इतना बढ़ा गया कि भाई ने भाई पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया है. छोटे भाई के हमले में बड़े भाई को गंभीर चोटेंं आई हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

नालंदा: संपत्ति के लिए लोगो रिश्तों का कत्ल करने से भी बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही एक मामला नगर थाना क्षेत्र बिहार के गौढागढ़ मोहल्ले से सामने आया है. यहां दो भाइयों के बीच लंबे समय से घर के बंटवारे को लेकर मनमुटाव चल रहा था. बुधवार को दोनों के बीच एक बार फिर से घर को लेकर बकझक हुई. मामला इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया.

नालंदा में छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया हमला: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घर बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई पर तलवार से हमला कर दिया. हमले में बड़ा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर हालात में परिजनों ने इलाज के लिए घायल को सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाज़ुक हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफ़र कर दिया है.

पीड़ित के बेटे ने कही ये बात: घायल व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र बिहार के गौढागढ़ मोहल्ला निवासी स्व. रामबरन यादव के 45 वर्षीय पुत्र कारू यादव के रूप में की गई है. घटना के संबंध में पीड़ित ज़ख़्मी के पुत्र ने बताया कि बीते एक हफ़्ते से दोनों भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, इसी क्रम में दोनों के बीच नोकझोंक ज़्यादा हो गई.

"आवेश में छोटे भाई ने तलवार निकाल लिया और बड़े भाई पर वार कर दिया, जिससे बड़ा भाई गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया है. फिलहाल पिताजी का इलाज चल रहा है."- जख्मी का बेटा

पुलिस का बयान: वहीं, घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि "पारिवारिक विवाद में दो भाइयों के बीच मारपीट की घटना हुई है. चोटें ज्यादा लगी थीं. इसलिए पहले इलाज करवाने भेजे हैं. इलाज करवाने के बाद आवेदन प्राप्त होगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी."

यह भी पढ़ें-ओवन में मिली दो महीने की बच्ची की लाश, मां पर हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.