ETV Bharat / state

नालंदा में महिला ने पहले पति की प्रताड़ना से तंग आकर किया था लव मैरिज, दूसरे पति ने कर दी हत्या

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 3:03 PM IST

नालंदा में दूसरे पति ने की महिला की हत्या
नालंदा में दूसरे पति ने की महिला की हत्या

Murder In Nalanda : नालंदा में महिला की दूसरे पति के द्वारा हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया गया कि युवती ने पहले पति की प्रताड़ना से तंग आकर दूसरी शादी की थी. महिला का शव तालाब किनारे झाड़ी में मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में एक महिला को प्रेम विवाह करना महंगा पड़ गया. मामला जिले के सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव का है जहां तालाब किनारे झाड़ी में गला रेता महिला का शव मिलने से दहशत फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार महिला ने अपने पहले पति की प्रताड़ना से तंग आकर लव मैरिज किया था, लेकिन दूसरे पति ने 4 लाख रुपए नहीं देने पर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी.

तालाब किनारे झाड़ी में मिला शव: मृत महिला की पहचान शेखपुरा जिला अंतर्गत जयरामपुर थाना क्षेत्र के कल्यापुर गांव निवासी 22 वर्षीय पिंकी देवी के रूप में की गई है. बताया गया कि दो दिन पूर्व सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव में तालाब किनारे झाड़ी में गला रेता हुआ शव मिला था. घटना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.

मृतका के भाई ने क्या कहा: घटना के संबंध में मृतका के भाई शिशुपाल कुमार ने बताया कि बहन की शादी 4 साल पूर्व नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के विलाई चौक गांव निवासी पिंटू चौहान से हुई थी. पिंटू उसे प्रताड़ित करता था जिसके बाद एक साल पहले दोनों अलग हो गए और पिंकी वापस मायके चली आई. मृतका की पहली शादी से एक बेटा और बेटी है, जिनके परवरिश के लिए गांव के निकट स्थित ईंट भट्ठा पर काम शुरू किया.

दो माह पूर्व किया लव मैरेज: पिंकी को ईंट भट्ठा में काम करने वाले विक्की रविदास नाम के युवक से प्यार हो गया. दोनों ने दो महीने पहले दिल्ली जाकर कोर्ट मैरेज कर लिया. लेकिन वापस लौटने के बाद उसके दूसरे पति ने 4 लाख रुपए की मांग की. जब उसने पैसे देने में असमर्थता जताई तो उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. इस हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस ने पटना से डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के सदस्यों को बुलाया. फिलहाल पूरे मामले की जांच कर हत्यारे पति तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

"मामले का अनुसंधान चल रहा है. घटना का आरोपी दूसरा पति अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है."- अभिषेक प्रताप सिंह, सारे थानाध्यक्ष

पढ़ें: नालंदा: हत्या के बाद से दहशत में ग्रामीण, डीएसपी आवास पहुंचकर लगाई सुरक्षा की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.