ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, मृतक का भाई हत्या मामले चल रहा फरार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 3:18 PM IST

Nalanda Crime News
Nalanda Crime News

बिहार के नालंदा जिले में हत्या के प्रतिशोध में कथित रूप से युवक की हत्या कर दी गयी. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र तुंगी गांव की है. विरोध में लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

नालंदा: बिहार के नालंदा में बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर तुंगी हाल्ट के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया था. परिजनों ने युवक की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने आशंका जतायी है कि पूर्व में हुई एक हत्या की घटना के प्रतिशोध में युवक की हत्या की गयी है. मृत युवक का भाई हत्या के एक मामले में आरोपित है. फिलहाल, पुलिस हत्या या हादसा की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ेंः Nalanda Crime: नालंदा में मिला युवक का अधजला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

"ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि एक शव तुंगी हाल्ट के समीप बख्तियारपुर राजगीर रेलखंड के पास पड़ा हुआ है. शव के पास से मिले मोबाइल फोन से उसकी पहचान की गई. शव को देखने से प्रतीत होता है कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है."- सुनील कुमार जायसवाल, दीपनगर थानाध्यक्ष

पुलिस ने शव मिलने की दी सूचनाः मृतक की पहचान प्रमोद यादव के रूप में की गयी. उम्र करीब 30 साल बतायी जा रही है. मानपुर थाना क्षेत्र के नगमा गांव का रहनेवाला था. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रमोद शुक्रवार की शाम को घर से निकला था, उसके बाद वापस नहीं लौटा. सुबह थाना से फोन आया कि ट्रेन की ठोकर से प्रमोद यादव जख्मी हो गया है. जब अस्पताल पहुंचे तो देखा कि वह मृत पड़ा था.

हत्या मामले में आरोपित है भाईः मृत युवक प्रमोद के पिता जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि 7 जून को बिहारशरीफ के देकुली घाट मोहल्ले में नगर थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव के रहने वाले राहुल कुमार की निजी कोचिंग सेंटर में चाकू मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी. इस मामले में प्रमोद यादव का भाई बलम आरोपित है. हत्या के मामले में बलम यादव अभी फरार चल रहा है. परिवार वाले प्रतिशोध में हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.