मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे नालंदा, जनता से सीधे की मुलाकात.. सुनी समस्या

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 5:25 PM IST

CM Nitish reached Nalanda
सीएम नीतीश पहुंचे नालंदा ()

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों पार्टी के नेताओं के साथ भ्रमण पर हैं. जिसमें वह जनता से सीधे मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. जिसके क्रम में वे बुधवार को अपने गृह क्षेत्र नालंदा पहुंचे.

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए निजी दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान बुधवार को वे नालंदा के नगरनौसा पहुंचे. जहां सीएम अलग अंदाज में दिखे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी का आवेदन स्वीकार किया और लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना. इसके बाद उन्होंने पदाधिकारियों को उसका निस्तारण करने का निर्देश दिया. इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्थानीय सांसद मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार की अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ में जनसंपर्क यात्रा

नगरनौसा में सीएम नीतीश: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज से फिर ये दौरा शुरू हुआ है. कल यानी 17 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह क्षेत्र नालंदा के हरणौत और रहुई जाएंगे. इसके बाद 1 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. नगरनौसा में सीएम के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के अलावा कई विधायक और नेता मौजूद रहे.

12 मार्च को मोकामा पहुंचे थे सीएम: इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 मार्च को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पंडारक प्रखण्ड अंतर्गत पोखरपर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. इसके अलावा घोसबरी, हाथीदह, मरांची, रामपुर डुमरा, पंडारक प्रखंड के कई इलाकों में मुख्यमंत्री ने भ्रमण लोगों से मुलाकात की और फीडबैक भी लिया था. इसके बाद उन्होंने अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ का दौरा किया था.

ये भी पढ़ें- राबड़ी का नीतीश पर तंजः 'सरकार उनकी है.. जिस तरह चाहें सदन चलाएं, लेकिन जो हो रहा वो सही नहीं'

24 विधान परिषद सीटों पर चुनाव: बता दें कि बिहार में अभी 24 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होना है और उसके लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके कारण आचार संहिता भी लगा हुआ है. इसलिए मुख्यमंत्री ने इसे निजी कार्यक्रम घोषित कर रखा है, इस यात्रा के दौरान कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.