ETV Bharat / state

नालंदा: गुरुद्वारा सेवादार हत्याकांड मामले में 4 गिरफ्तार, प्रेम-प्रसंग बनी हत्या की वजह

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 8:13 PM IST

अंजनी ने पुलिस कार्रवाई में अमरजीत सिंह की हत्या की बात कबूल की. पुलिस के सामने उसने ये भी बताया कि उसके चार सहयोगियों ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया.

गुरुद्वारा सेवादार की हत्याकांड में 4 गिरफ्तार

नालंदा: पटना सिटी गुरुद्वारा के सेवादार अमरजीत सिंह की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और चार मोबाइल भी बरामद किये हैं.

Nalanda
बरामद हथियार

प्रेम-प्रसंग बनी हत्या का कारण
पुलिस के अनुसार हत्या का कारण प्रेम त्रिकोण का मामला रहा. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गुरुद्वारा सेवादार का जिस महिला के साथ संबंध था, उसी महिला के बिहारशरीफ निवासी प्रेमी अंजनी कुमार उर्फ टिंकू ने गुरुद्वारा सेवादार की हत्या कर दी.

नालंदा
इमरान परवेज, पुलिस पदाधिकारी

पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा
गौरतलब है कि पिछले 2 अक्टूबर को जिले के कल्याणबीघा ओपी के पास महथवर में नवनिर्मित पेट्रोल पंप के पास से शाम 7 बजे एक पंजाबी व्यक्ति की लाश बरामद की गई. शव के पोस्टमार्टम में हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई. शव की पहचान पटना सिटी गुरुद्वारा के सेवादार अमरजीत सिंह के रूप में की गई. पुलिस ने जांच के दौरान बिहारशरीफ सोहसराय थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी निवासी अंजनी कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया.

गुरुद्वारा सेवादार की हत्या मामले में 4 गिरफ्तार

फरार अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, अंजनी ने पुलिस कार्रवाई में अमरजीत सिंह की हत्या की बात कबूल की. पुलिस के सामने उसने ये भी बताया कि उसके चार सहयोगियों ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. अंजनी के बयान के बाद पुलिस ने मामले में अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और चार मोबाइल भी बरामद किये हैं. वहीं, पुलिस मामले में एक अन्य फरार व्यक्ति की तलाश में जुटी है.

Intro:नालंदा। नालंदा पुलिस ने पटना सिटी के गुरुद्वारा के सेवादार अमरजीत सिंह की मौत की गुत्थी को सुलझा लिया है । पुलिस ने अमरजीत सिंह की हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस 4 मोबाइल को भी बरामद किया । हत्या का कारण एक फूल दो माली वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। जिस महिला से गुरुद्वारा के सेवादार का अवैध संबंध था उसी महिला के साथ बिहारशरीफ के मगध कॉलोनी निवासी अंजनी कुमार उर्फ टिंकू का भी अवैध सम्बंध था जो कि हत्या का कारण बना।
मालूम हो कि विगत 2 अक्टूबर को जिले के कल्याणबीघा ओपी अंतर्गत महथवर के नवनिर्मित पेट्रोल पंप के समीप संध्या करीब 7:00 बजे एक पंजाबी व्यक्ति की लाश बरामद की गई। बरामद लाश को देखने से पुलिस को सड़क हादसे में मौत होना प्रतीत हो रहा था, लेकिन शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस को हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई।


Body:पंजाबी व्यक्ति के होने के बाद पुलिस ने मृतक के फोटो को पटना सिटी के गुरुद्वारा में पहचान के लिए भेजा जिसके बाद उनकी पहचान गुरुद्वारा के सेवादार अमरजीत सिंह के रूप में की गई। पुलिस द्वारा मामले की वैज्ञानिक अनुसंधान को शुरू की और जांच उपरांत पुलिस को कई सुराग मिले । वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद पुलिस ने बिहार शरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी निवासी अंजनी कुमार उर्फ टिंकू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया। पूछताछ के दौरान अंजनी ने पुलिस के समक्ष हत्या की बात को स्वीकार किया। पुलिस के समक्ष उसने यह भी बताया कि 5 सहयोगियों द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।
अंजनी द्वारा पुलिस के समक्ष दिए गए बयान के बाद पुलिस ने इस मामले में पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के बारी बेगमपुर जगदेव पार्क निवासी विक्की पटेल उर्फ विनय कुमार, पटना के पटना सिटी चौक थाना के अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस सिंह एवं पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के सूरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। इन लोगों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस 4 मोबाइल को भी बरामद किया । इन लोगों द्वारा पुलिस के समक्ष बताया गया कि अमरजीत सिंह का विक्की पटेल की बहन के साथ अवैध संबंध था । अंजनी कुमार का भी उस महिला से अवैध संबंध था। अमरजीत सिंह द्वारा विक्की की बहन को ले जाया जा रहा था जिसकी जानकारी अंजनी को मिल गई । अंजनी ने विक्की सहित अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अमरजीत सिंह को पकड़ लिया और उसके बाद उसे पहले बिहार शरीफ लाया गया और यहां से कल्याण बीघा ओपी क्षेत्र अंतर्गत महथवार गांव के पास हत्या कर उसकी लाश को फेंक दिया। इस मामले में एक अन्य फरार व्यक्ति की तलाश में पुलिस जुटी है।
बाइट। इमरान परवेज़, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.