ETV Bharat / state

नालंदा में 37 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति रद्द, ये है कारण

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2024, 8:08 PM IST

Teachers Appointment In Nalanda: नालंदा में BPSC द्वारा सभी शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र दिया गया. इस बीच काउंसलिंग के समय 37 शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र योग्य नहीं पाए जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में चयनित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर BPSC द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है. बताया जा रहा कि जिले के 37 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी गई है. BPSC के इस फैसले के बाद से शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया है.

शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा कराया: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सभी शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र दे दिया गया है. ऐसे में संबंधित विद्यालय के अध्यापकों द्वारा काउंसलिंग के समय और शिक्षकों को स्कूल में योगदान के समय शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा कराया गया था. जहां नालंदा जिले के 37 शिक्षकों के योग्यता नियुक्ति पत्र को योग्य नहीं पाया गया. जिसके बाद उनकी नियुक्ति रद्द कर दी गई है.

निदेशक को सूचना भी भेज दिया गया: इतना ही नहीं, उन सभी शिक्षकों के काउंसेलिंग के उपरांत निर्गत विद्यालय पदस्थापन पत्र को भी निरस्त कर दिया है. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी जियाउल होदा खान ने पत्र जारी कर माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा के निदेशक को सूचना भी भेज दिया है. डीईओ द्वारा जारी पत्र के अनुसार हरेंद्र कुमार का स्नातक में विषय समूह नहीं था. जबकि, परमानंद कुमार, संजीव कुमार और सोनाली कुमारी का एसटीईटी प्रमाण पत्र और चंदन पांडे और इरम अनिश का टीईटी प्रमाण पत्र अनुर्तीण रहने के कारण उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है.

पदस्थापन पत्र को भी किया निरस्त: इन सभी शिक्षकों के काउंसेलिंग के उपरांत निर्गत विद्यालय पदस्थापन पत्र को भी निरस्त कर दिया है. जिनमें जिले के हरनौत के गोनावां-पुआरी उच्च विद्यालय की पुष्पा कुमारी, गिरियक पोखरपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के संतोष कुमार, हिलसा एसके उच्च विद्यालय नवडीहा की आरती कुमारी, सब्बैत उर्दू मध्य विद्यालय की सरस्वती कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय मेयार की सुब्बी कुमारी, सिलाव के ममुराबाद मध्य विद्यालय के कुंदन कुमार का स्नातक में विषय समूह नहीं रहने के कारण उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है.

सहायक विषय के रूप में पठित नहीं होने पर रद्द: जबकि, डीएन उच्च विद्यालय एकंगरसराय की रेणु कुमारी का स्नातक स्तर पर हिन्दी और हरनौत के सादिक पुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के अशोक कुमार का अंग्रेजी विषय में प्रतिष्ठा सहायक विषय के रूप में पठित नहीं रहने के कारण उम्मीदवारी रद्द की गई है.

स्नातकोत्तर नहीं रहने के कारण उम्मीदवारी रद्द: इसी प्रकार, रामलाल उच्च विद्यालय खपुरा की रीभा कुमारी, उच्च विद्यालय योगीपुर-गोसाइपुर के मनोरंजन कुमार, एसबाईपीएस उसमानपुर के प्रियरंजन, मध्य विद्यालय मोहिउद्दीनपुर के सौरभ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मखदुमपुर के अभय कुमार, बेन के एसएमजीआरभी के सुजीत कुमार, एकंगरसराय के एसएस एकेडमी के रोहित कुमार का संबंधित विषय में स्नातकोत्तर नहीं रहने के कारण उम्मीदवारी रद्द की गई है.

एसटीईटी पास नहीं होने पर नहीं हुआ चयन: वहीं, रहुई के उच्च माध्यमिक विद्यालय इमामगंज के रामकृष्ण किंकर, मध्य विद्यालय कपसियावां की रिया राज भारती, उच्च विद्यालय तेतरावां की प्रिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय चौरिया की बेबी प्रिया, उच्च विद्यालय राणा बिगहा की अंकिता, उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरथू की स्वाती कुमारी एसटीईटी पास नहीं होने और संलग्न नहीं रहने के कारण उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है.

बीएड नहीं होने के कारण उम्मीदवारी रद्द : वहीं, परवलपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय बबुरबन्ना के मुकेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय भतुबिगहा के जगजीत कुमार, प्राथमिक विद्यालय कनौली के जितेन्द्र चौधरी, मध्य विद्यालय छकौड़ी बिगहा के निर्भय कुमार व उच्च माध्यमिक विद्यालय पलनी के मुकेश का बीएड योग्यताधारी नहीं होने के कारण उम्मीदवारी रद्द कर दी गई.

प्रशिक्षण प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर उम्मीदवारी रद्द: इसके अलावा मध्य विद्यालय गवसपुर के प्रियदर्शी सुन्दर, मध्य विद्यालय सरदार बिगहा की शायमा प्रवीण व मध्य विद्यालय गौरा की निशु कुमारी का सीटीईटी में अनुर्तीण रहने के कारण व उच्च माध्यमिक विद्यालय कोल्हर बिगहा के संटू कुमार का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र अप्राप्त रहने के कारण उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है.

इसे भी पढ़े- बिहार के 60000 सरकारी स्कूलों की अब बदलेगी तस्वीर, आज से पढ़ाना शुरू करेंगे एक लाख से अधिक नए शिक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.