मतगणना केंद्र पर तैयारियों की खुली पोल, कर्मी के बेहोश होने पर ना डॉक्टर आया.. ना एंबुलेंस

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 5:44 PM IST

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर ()

मुजफ्फरपुर में मतगणना केंद्र पर जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल उस वक्त खुल गई, जब एक कर्मी बेहोश हो गया. इस दौरान ना तो एंबुलेंस आई और ना ही कोई डॉक्टर आया. जिसके बाद कर्मी को बेहोशी की हालत में सरकारी गाड़ी से ही अस्पताल ले जाना पड़ा. पढ़ें रिपोर्ट..

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे चरण की मतगणना हो रही है. जिले के सकरा और मुरौल प्रखंडों की कुल 36 पंचायतों की मतगणना आरडीएस कॉलेज और अहियापुर स्थित बाजार समिति में हो रहा है. लेकिन, बाजार समिति मतगणना स्थल पर एक कर्मी अचानक बेहोश हो गया.

ये भी पढ़ें- Panchayat Result Live: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विभा सिंह फिर बनीं मुखिया

मतगणना स्थल पर एक कर्मी के बेहोश हो जाने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद बार-बार डॉक्टर और एम्बुलेंस के लिए माइक पर बोला जा रहा था, लेकिन उस वक्त न तो एम्बुलेंस आई और न ही कोई डॉक्टर आया.

देखें वीडियो

तब वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने अपनी गोद में उठाकर उक्त व्यक्ति को एसकेएमसीएच में इलाज के लिए एक सरकारी वाहन के जरिए रेफर किया. बताया जा रहा है कि कर्मी पंच/सरपंच काउंटर पर मौजूद था, इसी दौरान वो बेहोश हो गया. अब ऐसे में जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खुलती नजर आ रही है. वहीं, जब उक्त व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया गया, तब जाकर मौके पर एम्बुलेंस आई.

ये भी पढ़ें- 'धक्का मार' गश्ती वाहन के भरोसे कैमूर की सुरक्षा, हाईटेक पुलिस की खूब हुई फजीहत

''एक कर्मी के बेहोश होने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है. मतदान केंद्र पर तीसरे चरण की मतगणना हो रही है. एंबुलेंस मौके पर देरी से क्यों आई इसकी भी जांच की जाएगी.''- कमल सिंह, डीपीआरओ, मुजफ्फरपुर

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतगणना हो रही है. तीसरे चरण में 81,616 प्रत्याशी हैं. 6 पदों पर हुए चुनाव के परिणाम तेजी से आ रहे हैं. इस चरण में 81,616 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इतने बड़े पैमाने पर मतगणना होने के बावजूद मतगणना केंद्र पर एंबुलेंस और डॉक्टर की कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिली, जिससे जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खुलती नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.