ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: गंडक, बूढ़ी गंडक और बागमती फिर उफान पर, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:41 PM IST

मुजफ्फरपुर में गंडक, बूढ़ी गंडक और बागमती नदी फिर उफान पर है. जिस वजह से निचले इलाकों पर बाढ़ का खतरा मंडरा गया है.

फिर बढ़ा बाढ़ का पानी
फिर बढ़ा बाढ़ का पानी

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार एवं नेपाल में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद एक बार फिर जिले पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंडक, बूढ़ी गंडक एवं बागमती नदी फिर उफान पर है.

इन तीनों नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश एवं नेपाल से इनमें पानी डिस्चार्ज किए जाने के कारण तीनों नदियों का जलस्तर फिर तेजी से बढ़ने लगा है.

बाढ़ जैसे हालात
सबसे तेज जलस्तर में वृद्धि बागमती नदी में दिख रही है. बागमती नदी का जलस्तर कटोझा में खतरे के निशान के पास पहुंच के करीब है. जिस कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात एक बार फिर देखने को मिल रहे हैं.

बाढ़ से बेघर होने का खतरा
मुजफ्फरपुर औराई और कटरा प्रखंड के बकुची के आसपास के इलाकों में बागमती नदी का पानी सड़कों के ऊपर से होकर बह रहा है. वहीं नदी के बढ़ते जलस्तर से इन इलाकों में रह रहे लोगों पर फिर से बाढ़ से बेघर होने का खतरा बढ़ गया है.

जलस्तर पर निगरानी के निर्देश
वहीं इस हालत को देखते हुए जिला प्रशासन ने औराई और कटरा में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नदियों के जलस्तर पर निगरानी बरतने का निर्देश जारी कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.