ETV Bharat / state

बच्चों के विवाद में भिड़े दो पक्ष, हथियारबंद लोगों ने कई घरों में की तोड़फोड़, पुलिस पर पथराव

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 4:00 PM IST

मुजफ्फरपुर के तुर्की के तारसन गांव में होली के दिन बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़ गए थे. हिंसक झड़प में कई लोग घायल हुए थे. मंगलवार को हथियारबंद लोगों ने गांव के कई घरों में तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया, जिससे कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.

Police stationed in Tarsan village
तारसन गांव में तैनात पुलिस.

मुजफ्फरपुर: तुर्की ओपी के खरौना के टारसन गांव में होली के दिन बच्चों की मामूली विवाद के बाद दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें कई लोग घायल हुए थे. मंगलवार को तनाव और बढ़ गया. हथियारबंद लोगों ने गांव के कई घरों में तोड़फोड़ की और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

यह भी पढ़ें- बिहार में खेली गयी खून की होली, 7 लोगों की हत्या

ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव
स्थिति पर नियंत्रण के लिए पहुंची पुलिस और एसडीओ की गाड़ी पर उग्र भीड़ ने पथराव किया, जिससे एसडीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे.

देखें रिपोर्ट

एक दर्जन लोग गिरफ्तार
झड़प में शामिल करीब एक दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गांव में तनाव की स्थिति के मद्देनजर करीब चार सेक्शन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. फिलहाल गांव में हालत नियंत्रण में है. एसएसपी और एसडीओ दोनों गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

Police stationed in Tarsan village
तनाव के बाद तारसन गांव में तैनात पुलिस.

"ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट आई है. स्थिति नियंत्रण में है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."-जयंतकांत, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

SDO Car
पथराव के चलते क्षतिग्रस्त एसडीओ की कार.

यह भी पढ़ें- आपसी विवाद में दो गुटों में हुई गोलीबारी, 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.