ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बच्ची का शव मिलने के बाद बवाल, उग्र भीड़ का पुलिस गाड़ी पर हमला

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Nov 7, 2022, 11:30 AM IST

मुजफ्फरपुर में ग्रमीणों का बवाल
मुजफ्फरपुर में ग्रमीणों का बवाल

बीते दिनों 4 वर्षीय बच्ची का शव मिलने के बाद अघोरिया बाजार में एक बार फिर लोगों ने जमकर बवाल काटा है. जिसका वीडियो सामने आया है.

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में (Villagers ruckus in Muzaffarpur) बीते दिनों 4 वर्षीय बच्ची का शव मिलने के बाद अघोरिया बाजार में हुए बवाल का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें उग्र भीड़ पुलिस की गाड़ी पर हमला करती नजर आ रही है. पुलिस उग्र भीड़ को समझाने में लगी थी, इसी बीच कुछ महिलाओं और युवकों ने काजी मोहम्मदपुर थाना (Qazi Mohammadpur Police Station) की बोलेरो गाड़ी को घेर लिया और हंगामा करते हुए गाड़ी पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में 4 साल की बच्ची का शव मिला, कई दिनों से गायब थी मासूम

पुलिस की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त : काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से गायब चार साल की बच्ची का शव घर पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने अघोरिया बाजार चौराहा पर हाथ मे बांस आदि लेकर हंगामा करना शुरु कर दिया. सड़क पर टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया. उसके बाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जब पुलिस ने समझाने बुझाने का प्रयास किया तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया, तब पुलिस को पीछे हटना पड़ा. उसके बाद SSP के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर आक्रोशित भीड़ को खदेड़ दिया. स्थिति को नियंत्रण में कर सड़क जाम को क्लियर किया गया. वहीं, पूरा इलाके को पुलिस छाबनी में तब्दील हो गया.

"मेरी बच्ची को बहला फुसलाकर कर अपहरण कर लिया गया था. बच्ची सिलीगुड़ी में अपने माता पिता के साथ रहती थी और वो मुजफ्फरपुर में अपने मामा के घर आई हुई थी. 3 तारीख की सुबह कुरकुरे लेने निकली थी लेकिन वह घर नहीं लौटी. जिसको लेकर पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. हमलोग बोलें की बच्चा चोरी हुआ है, लेकिन प्रशासन नहीं सुना अगर उसी वक्त बच्ची की खोज होती तो ऐसा नहीं होता. 3 लाख रुपया लेकर केस मैनेज कर लिया गया है. पुलिस हम पर लाठी बरसा रही है, उसी में चोट लगा है. पुलिस हमारी नहीं सुन रही है"- बच्ची की नानी

"स्थिति नियंत्रण में है एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान सीसीटीवी में हुई है. महिला ने कबूल किया है कि लड़की उसके साथ थी. पूरे घटनाक्रम पर पुलिस नजर रख रही है. जो भी दोषी होंगे उन्हें सजा मिलेगी. कार्रवाई हो रही है. घटना के कारण का पता अभी नहीं चल सका है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है"- जयंत कांत, एसएसपी

Last Updated :Nov 7, 2022, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.