ETV Bharat / state

LIVE VIDEO: थाने में रिश्वत ले रहे दारोगा... वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आए अधिकारी

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 11:43 AM IST

Updated : Aug 6, 2021, 12:01 PM IST

muzaffarpur
muzaffarpur

मुजफ्फरपुर जिले में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद बिहार के सुशासन पर सवाल उठना लाजमी है. दरअसल, वीडियो में एक पुलिसकर्मी दो युवकों से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है. देखें वीडियो

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी ( viral video of policeman) दो युवकों से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है. इस बीच, वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिसकर्मी के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू कर देने की बात कही जा रही है.

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो मिठनपुरा थाना ( Mithanpura Police Station ) परिसर का बताया जा रहा है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी दो लड़कों से पैसे ले रहा है. बताया जा रहा है कि जो पुलिसकर्मी पैसा ले रहा है वह मिठनापुर थाना का दारोगा है. पैसा लेने के दौरान पुलिसवाला इन दोनों लड़कों को अपना मोबाइल नंबर भी देता हुआ दिखाई दे रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 100 की स्पीड में भाग रही थी बस, ट्रॉली देख ड्राइवर कूद कर भागा, 'ईश्वर के चमत्कार' से बची यात्रियों की जान

इधर, वायरल वीडियो अधिकारियों के पास पहुंच गया है. वीडियो देखने के बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं वायरल वीडियो पर नगर डीसीपी रामनरेश पासवान ने बताया कि वीडियो की प्रमाणिकता को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. अगर जांच में वायरल वीडियो का आरोप सही पाया गया तो आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

'एक वीडियो मिला है. इस मामले में मिठनपुरा के थानेदार को तलब किया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. अगर आरोप सही पाए गए तो आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.' - राजेश कुमार, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में हैवानियत: पिटाई के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर, हाथ-पैर भी तोड़े

वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार को मिठनपुरा थाना पुलिस मस्जिद चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस बीच वहां एक बाइक पर सवार होकर दो लड़के आते हैं. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने इनसे बाइक को रोकने का इशारा करते हैं लेकिन युवकों ने बाइक नहीं रोकी और भागने लगे.

इस दौरान, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को लड़कों पर शक होता है. पुलिस को देख आरोपी भागने लगते है. इस बीच आरोपी के बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है और दोनों लड़के वहीं पर गिर जाते हैं. इसके बाद पुलिसकर्मी दोनों लड़कों को पकड़कर थाने लाते हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के बाइक को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि बाइक छोड़ने के एवज में दारोगा पैसे ले रहा था, जिसका वीडियो वायरल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated :Aug 6, 2021, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.