ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: अनियंत्रित वाहन ने एक ही परिवार के 4 लोगों को रौंदा, 2 की मौके पर ही मौत

author img

By

Published : Sep 11, 2019, 7:34 AM IST

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर एनएच-28 को जाम कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर रोड जाम हटवाया.

अनियंत्रित होकर पलटी हुई वाहन

मुजफ्फरपुर: सड़क हादसों में मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है. तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से लोग काल की गाल में समा रहे हैं. ऐसा ही मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर ओवरब्रिज के पास का है. जहां एनएच-28 पर तेज गति से आ रहे वाहन की चपेट में आने से एक महिला और उसके बच्चे की जान चली गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मुजफ्फरपुर:
घटना का जायज लेती पुलिस

अनियंत्रित वाहन ने ली जान
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्य बाइक से मोतिहारी जा रहे थे. इसी बीच मुजफ्फरपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आते हुए अनियंत्रित वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला और उसकी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मृतक महिला के पति और बेटे को सादतपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती पिता और पुत्र की हालत नाजुक बताई जा रही है.

अनियंत्रित वाहन ने एक ही परिवार के चार लोगों को रौंदा

घटना के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर एनएच-28 को जाम कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर रोड जाम हटवाया. वहीं, दुर्घटना वाले परिवार की पहचान मुजफ्फरपुर के निवासी के तौर पर हुई है. मृतक महिला का नाम माला सिंह और उनके घायल पति का नाम सोनू सिंह है.

Intro:मुजफ्फरपुर जिला में रफ्तार की कहर ने एक परिवार के दो लोगो की जान लेली ,अनियंत्रित वाहन ने एक ही परिवार के चार लोगों को रौंद डाला जिसमे दो की मौत हो गया ।वही दो की स्थिति गंभीर हालत में है । घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर मुज़फ़्फ़रपुर मोतिहारी फोरलेन सड़क को जाम कर दिया ।


Body:मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर ओवरब्रिज के समीप एनएच 28 पर सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार की मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई वही हादसा में पिता और पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सादतपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल पिता की स्थिति चिंताजनक बताया है घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि साइकिल पर सवार होकर मुजफ्फरपुर की तरफ से मोतिहारी की ओर जा रहे थे इसी क्रम में पीछे एक को मार दिया जिससे अनियंत्रित होकर सवार को टक्कर मार दी उड़ता हुआ एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया है घटना के बाद ग्रामीणों ने जाम कर दिया
बाइट उमेश राय सरपंच लसगरिपुर पंचायत ।
बाइट प्रत्यक्षदर्शी ।


Conclusion:वही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मुजफ्फरपुर शहर की खबरें निवासी बताए गए हैं जो अपने पत्नी और बच्चों के साथ पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर जा रहे थे मृतिका महिला की पहचान माला देवी उम्र करीब 28 वर्ष एवं छोटी बच्ची प्राची सिंह एवं उम्र करीब 6 वर्ष के रूप में की गई है वहीं घायल की पहचान सोनू सिंह व उनका का लड़का जिसका नाम ज्ञात नहीं हो पाया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.