ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: 'सिंघम' बनी तीन बहनें तो बाइक छोड़ कर भागे, दो बदमाश CCTV में कैद

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 7:38 PM IST

मुजफ्फरपुर में महिलाओं ने साहस दिखाया तो बाइक छोड़कर बदमाश भाग गये. घटना गरहा चौक की है. जहां तीन बहनें मेला देखने जा रही थीं, तभी बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीनकर भागने लगे. तीनों बहन भी बदमाश के पीछे दौड़ने लगी. लोगों से घिरता देख बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गये. पढ़ें पूरी खबर....

मुजफ्फरपुर में तीन बहनें बदमाश से भिड़ गईं
मुजफ्फरपुर में तीन बहनें बदमाश से भिड़ गईं

मुजफ्फरपुर में तीन बहनें बदमाश से भिड़ गईं

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मेला देखने जा रही तीन बहनों से मोबाइल छीनने की घटना सामने (mobile snatching incident in muzaffarpur) आयी है. तीनों बहनों ने साहस दिखाया तो बदमाश बाइक छोड़कर भाग गये. हालांकि मोबाइल लेकर भागने में सफल रहा, लेकिन सिंघम बनी तीनों बहनों ने दोनों बदमाशों को जान बचाकर भागने पर मजबूर कर दिया. भागते हुए दोनों बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गये. पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर दे दना दन.. देखें VIDEO

मोबाइल छीना तो बदमाशों से भिड़ गईं तीन बहनें: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के दरभंगा मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के गरहा चौक के समीप एक ऐसी घटना घटी जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. दादर निवासी तीन बहनें बोचहा में मेला देखने जा रही थी. तीनों बहनें और उनके बच्चे एक ई-रिक्शा से मेला देखने निकली थी, तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश मोबाइल झपटकर भागने लगे. आगे रास्ता बंद होने के कारण बदमाश वापस लौटने लगे तो तभी तीनो बहनें मिलकर दोनों बदमाशों से भिड़ गईं.

"ई रिक्शा से मेला देखने जा रही थी. तभी बाइक सवार बदमाशो ने मोबाइल छीन कर भागने लगे. आगे रास्ता बंद होने के कारण दोनों बदमाश उसी रास्ते से लौटने लगे तो तीनों बहन बदमाश भीड़ गये. बदमाश बाइक छोड़कर भाग गया." -पीड़ित महिला

बाइक छोड़कर भागे बदमाश: बदमाश खुद को फंसता हुआ देख अपनी बाइक और चप्पल जूते भी छोड़कर भागने लगे. हालांकि बदमाश मोबाइल लेकर भागने में सफल रहा, लेकिन सिंघम बनी तीनों बहनें ने दोनों बदमाशों को जान बचाकर भागने पर मजबूर कर दी. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक स्प्लेंडर बाइक जब्त कर लिया. उसके आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

"एक महिला का मोबाइल छिनतई के क्रम में बदमाशों के साथ गुत्थमगुथी हुई. बदमाश एक बिना नंबर प्लेट का बाइक छोड़कर भागा गया. गाड़ी के चेसिस नंबर के आधार पर आगे की कार्रवाई में पुलिस की टीम जुटी गई है. सीसीटीवी में भागते शातिर अपराधी की शिनाख्त की जा रही है." -अरुण कुमार, इंस्पेक्टर, अहियापुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.