ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 3:31 PM IST

बेमौसम बारिश को लेकर मौसम विभाग का मानना है कि महाराष्ट्र में आये चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण ऊपरी हवाओं में चक्रवात के प्रभाव मौजूद है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर: पिछले कई दिनों से आसमान में उमड़-घुमड़ रहे बादल आखिरकार गुरूवार को झमाझम बरसे. जिसके बाद जिलावासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. पूरे जिले में तेज आंधी के साथ रिमझिम फुहारें पड़ती रहीं. काले बादल से शहर में दिन को ही रात जैसा नजारा देखने को मिला. बेमौसम हो रही लगातार बारिश से शहर के तापमान में काफी गिरावट अई.

'आने वाले दिनों में ऐसा ही रहेगा मौसम'
शहर में हो रही बेमौसम बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र में आये चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण ऊपरी हवाओं में चक्रवात के प्रभाव मौजूद है. जिस वजह से आंधी के साथ तेज बारिश हुई है. शहर में आने वाले दिनों में भी कुछ दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति हो गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'20 जून के आसपास भारी बारिश की आशंका'
गौरतलब है कि बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है. बताया जा रहा है कि बिहार में 15 से 20 जून के आसपास भारी बारिश होगी. जिससे लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.