ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बिहार यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छापा, अवैध रूप से रह रहे छात्रों पर कानूनी कार्रवाई

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 7:18 AM IST

Updated : Nov 25, 2020, 11:31 AM IST

मुजफ्फरपुर के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के एलएस कॉलेज कैम्पस में छात्र राजवर्धन की हत्या के बाद शुरू हुए गैंगवार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी कारवाई करते हुए बिहार यूनिवर्सिटी के दो छात्रावास में औचक छापेमारी की है. इस दौरान लगभग 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

अवैध रुप से रह रहे छात्रों पर कसा शिकंजा
अवैध रुप से रह रहे छात्रों पर कसा शिकंजा

मुजफ्फरपुर: 2 सप्ताह पहले यानी 10 नवंबर को जब पूरा बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के इंतज़ार में था. उसी शाम मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी थी. जिससे पूरा मुज़फ़्फ़रपुर दहल गया था. 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी मामले की गुत्थी सुलझ नहीं पायी है.

पीजी कैंपस में छापेमारी
मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी के पीजी 1 और पीजी 2 छात्रावास में छापेमारी अभियान चलाया गया. छात्रावास को सुचारू रूप से चलाने के लिए जो छात्र अवैध रूप से रह रहे हैं वैसे छात्रों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. वही एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि छात्रावास में रह रहे अवैध छात्रों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बिहार यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छापा

अवैध रुप से रह रहे छात्रों पर कसा शिकंजा
छापेमारी के दौरान अवैध रूप से छात्रावास में रह रहे छात्रों से पूछताछ की जा रही है. और पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सिटी एसपी राजेश कुमार, नगर डीएसपी राम नरेश पासवान के साथ भाड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था.

अवैध रुप से रह रहे छात्रों पर कसा शिकंजा
अवैध रुप से रह रहे छात्रों पर कसा शिकंजा
Last Updated :Nov 25, 2020, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.