ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: आज भी ओपीडी का डॉक्टरों ने किया बहिष्कार, मरीज परेशान

author img

By

Published : Nov 4, 2019, 2:25 PM IST

जिले के सदर अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की हड़ताल आज भी जारी रहा. ऐसे में दूर-दराज से इलाज कराने आये मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान

मुजफ्फरपुर: जिले के औराई पीएचसी में बीते 30 अक्टूबर को सीएस और एसीएमओ पर हुए हमले के बाद सदर अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी बहाल करना चुनौती बनी गई है. सोमवार को भी जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप रही. इस कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी.

हड़ताल होने से दूर-दराज से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई मरीजों को बिना इलाज कराये वापस लौटना पड़ा. मरीजों का कहना है कि वो बीते 5 दिनों से इलाज के लिये आ रहे हैं लेकिन हड़ताल और डॉक्टर नहीं होने की बात कह कर उन्हें वापस लौटा दिया जा रहा है.

muzaffarpur
डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान

जारी रहेगा हड़ताल...!
बिहार राज्य चिकित्सा सेवा संघ व आईएमए मुजफ्फरपुर ने वरिष्ठ मेडिकल अधिकारियों पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अपना आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया है. भासा के जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले पर एसोसिएशन की नजर है. 4 नवंबर तक प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था. अब जिला अधिकारी से वार्ता के बाद ही संघ आगे का फैसला लेगा.

जानकारी देते मरीज और उनके परिजन

5 नवंबर को होगी बिहार राज्य चिकित्सा सेवा संघ की बैठक
संघ का कहना है कि मामले पर एफआईआर दर्ज की गई है. अब पांच नवंबर को एसोसिएशन की बैठक होगी. बैठक में जो भी कार्यसमिति तय करेगी, उसके अनुसार आगे का फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दवा एक्सपायर की शिकायत की जांच हो रही थी. इसके बाद भी सीएस, एसीएमओ और जांच करने गई टीम पर हमला किया गया.

Intro:मुज़फ्फरपुर के औराई पीएचसी में बीते 30 अक्टूबर को सीएस व एसीएमओ पर हमले के बाद से सदर अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी बहाल करना चुनौती बनी हुई है।।Body:सोमवार को भी जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप रही । इसके कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी । बिहार राज्य चिकित्सा सेवा संघ (भासा) व आईएमए मुजफ्फरपुर ने वरिष्ठ मेडिकल अधिकारियों पर हुए हमले के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अपना आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया है। भासा के जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले पर एसोसिएशन की नजर है। चार नवंबर तक प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था। जिला अधिकारी से वार्ता के बाद संघ आगे की फैसला लिया जाएगा । वही दूर दराज से इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी , बिना इलाज के लोगो को लौटना पड़ा जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त था , इलाज के लिए आए लोगों ने बताया कि पांच दिनों से आकर लौट जा रहे हैं ।
Byte 1234 _ मरीज Conclusion:वही संघ का कहना है कि एफआईआर हुई है। अब पांच नवंबर को एसोसिएशन की बैठक होगी। जो भी कार्यसमिति तय करेगी, उसके अनुसार आगे का कदम उठाया जाएगा। फिलहाल, चार नवंबर को ओपीडी का बहिष्कार करने का फैसला लिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। दवा एक्सपायर की शिकायत की जांच हो रही थी। इसके बाद भी सीएस, एसीएमओ व जांच करने गई टीम पर हमला कर दिया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.