ETV Bharat / state

बिहार में गर्लफ्रेंड ने की खुदकुशी तो राजस्थान में बॉयफ्रेंड ने 8वीं मंजिल से लगा दी छलांग

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 10:47 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहमोहम्मदपुर थाना (Qazi Mohammadpur Police Station) के पंखा टोली में सीए की तैयारी करने वाली छात्रा के आत्महत्या (Student Commits Suicide In Muzaffarpur) के बाद उसके ब्वॉयफ्रेंड ने जयपुर में 8वीं मंजिल से छलांग कर दे दी जान दे दी. पढ़ें पूरी खबर.

Vivek Commits Suicide In Jaipur
Vivek Commits Suicide In Jaipur

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में CA की तैयारी कर रही छात्रा अंजली ने बीती रात खुदकुशी कर ली थी. मामले की मिस्ट्री को पुलिस अभी सुलझा ही रही थी कि घटना की जानकारी मिलते ही उसके ब्वॉयफ्रेंड ने भी खुदकुशी (Muzaffarpur Girl Anjali Boyfriend Vivek Commits Suicide In Jaipur) कर ली. अंजली के ब्वॉयफ्रेंड विवेक ने जयपुर में 8वीं मंजिल से छलांग कर खुदकुशी कर ली है. मामले में विवेक के परिजनों ने आरोप लगाया है की घरवालों की प्रताड़ना से तंग आकर अंजली ने खुदकुशी कर ली थी. वहीं आगे विवेक के परिजनों ने आरोप लगाया की लड़की (अंजली) के भाई की धमकी से डरकर उसने भी खुदकुशी कर ली.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में CA की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, आखिरी फोन कॉल बनी मिस्ट्री

आखिरी फोन कॉल की मिस्ट्री भी खुलीः अंजली के ब्वॉयफ्रेंड विवेक के भाई राहुल ने बताया कि आज सुबह अंजली के भाई ने ही विवेक को कॉल कर खुदकुशी करने की जानकारी दी थी. फोन पर अंजली के खुदकुशी के बारे में फोन पर बात करते हुए विवेक ने जयपुर में बिल्डिंग से कूद कर खुदखुशी कर ली. इस बात की जानकारी परिवार के लोगों को वहां की पुलिस ने दी थी. जब विवेक का लास्ट कॉल डिटेल्स निकाला गया तो इसमें इस बात की जानकारी मिली थी. राहुल का कहना है कि अंजली के भाई ने विवेक भैया को डराया धमकाया होगा या टॉर्चर किया होगा. इस कारण भैया ने बिल्डिंग से कूद गये.

विवेक-अंजली के बीच रात में फोन पर हुई तकरारः बुधवार रात में अंजली और विवेक की बात हुई थी. बातचीत के दौरान मुजफ्फरपुर की एक लड़की जो इन दोनों की कॉमन फ्रेंड है वह भी कॉन्फ्रेंस कॉल में शामिल थी. घटना के बाद उसने राहुल को कॉल कर इसकी जानकारी दी है. कॉन्फ्रेंस कॉल में शामिल उस लड़की ने बताया कि कॉल के दौरान विवेक-अंजली के बीच हुई तकरार के बाद वह फिर से दोस्ती करवा ही रही थी, लेकिन विवेक कॉल काटकर दिया. कॉल काटने के बाद विवेक ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. इसी के कुछ देर बाद अंजली ने सुसाइड कर लिया.

विवेक और अंजली का 8वीं क्लास से था अफेयरः विवेक के भाई राहुल ने बताया कि भैया का अफेयर अंजली से 8वीं क्लास से ही था. दोनों साथ मे ओरिएंट क्लब के एक स्कूल में पढ़ते थे. उसने भी कई बार अंजली से फोन पर बात की थी. विवेक चार साल पहले ही इंजीनियरिंग करने जयपुर चला गया था. अप्रैल में वह घर आने वाला थे. वहीं मृतक चाचा संजय साह ने बताया कि दोनों के अफेयर के बारे में उन्हें जानकारी थी.

कौन है अंजलीः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहमोहम्मदपुर थाना के पंखा टोली में सीए की तैयारी करने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा का शव घर के बंद कमरे में पंखे से झूलते हुए पाया गया. सुबह देर तक कमरा बंद देख घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. घरवालों की सूचना के आधार पर काजी मोहम्मदपुर थाना के सब इंस्पेक्टर शशि कुमार भगत मौके पर पहुंचे. कमरे का दरवाजा तोड़ कर पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. काजी मोहमोहम्मदपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें- पटना के दानापुर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 24, 2022, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.