ETV Bharat / state

विधि व्यवस्था पर MP अजय निषाद ने उठाया सवाल, कहा- पुलिस की कार्यशैली ठीक करने की जरूरत

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 3:35 PM IST

अजय निषाद ने कहा कि पुलिस का ध्यान अपराधियों पर नकेल कसने की बजाय बालू, गिट्टी और शराब के कारोबार पर लगा हुआ है. जिले में पुलिसिंग को छोड़कर बाकी सारा काम हो रहा है.

muzaffarpur
muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: जिले में बढ़ रही लूट और हत्या की घटनाओं को लेकर सांसद अजय निषाद ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई है. मुजफ्फरपुर में बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर सांसद ने चिंता का विषय बताया. उन्होंने कहा कि हम बिहार की सत्ता में सुशासन के नाम पर आए हैं. ऐसे में बढ़ती अपराधिक घटनाएं सरकार के नजरिए से ठीक नहीं हैं.

"मुजफ्फरपुर में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. पुलिस का खौफ अपराधियों पर नहीं दिख रहा है. अगर इसे जल्द कंट्रोल नहीं किया गया तो अपराध बढ़ता जाएगा."- अजय निषाद, सांसद

देखें रिपोर्ट

'पुलिस की कार्यशैली को ठीक करने की जरूरत'
शहर में लगातार व्यवसायियों के साथ हो रही लूट और हत्या की घटनाओं को लेकर बीजेपी सांसद अजय निषाद ने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात बिगड़ रहे हैं, उसे सुधारने के लिए पुलिस की कार्यशैली को ठीक करने की जरूरत है.

muzaffarpur
MP अजय निषाद

चिंतित है व्यवसाई समाज
अजय निषाद ने कहा कि पुलिस का ध्यान अपराधियों पर नकेल कसने की बजाय बालू गिट्टी और शराब के कारोबार पर लगा हुआ है. जिले में पुलिसिंग को छोड़कर बाकी सारा काम हो रहा है. इसपर सरकार को अविलंब ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ध्यान नहीं देने से विधि व्यवस्था के हालत और खराब हो सकते है. सांसद ने कहा कि लगातार हो रही लूट और हत्या की घटनाओं से मुजफ्फरपुर का व्यवसाई समाज चिंतित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.