ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: SKMCH में मेडिकल छात्रों का प्रदर्शन, छात्रवृत्ति बढ़ोतरी की मांग

author img

By

Published : May 22, 2021, 5:02 PM IST

छात्रवृत्ति बढ़ाने की मांग को लेकर एसके मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन किया है. छात्रों की मांग है कि अन्य राज्यों की तरह उन्हें भी कोविड-19 के दौरान इंश्योरेंस की सुविधा सरकार उपलब्ध कराए.

छात्रों का प्रदर्शन
छात्रों का प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर: एसके मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने छात्रवृत्ति बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. छात्रों ने अन्य राज्यों के तर्ज पर छात्रवृत्ति देने की सरकार से मांग की है. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी गई है.

इसे भी पढ़ें: पटना आयुर्वेदिक कॉलेज में डॉक्टरों ने दिया धरना, कॉलेज प्रशासन से की ये मांग

इंश्योरेंस का नहीं दिया जा रहा लाभ
एमबीबीएस पास आउट छात्रों ने कहा कि कोविड-19 के दौरान ड्यूटी करने के बाद भी उन्हें इंश्योरेंस का लाभ नहीं दिया जा रहा है. उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल एसकेएमसीएच में डॉक्टरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी भी किया है.

ये भी पढ़ें: NMCH के फाइनल ईयर के छात्र की कोरोना से मौत, 6 अन्य स्टूडेंट्स भी संक्रमित

अन्य राज्यों की तर्ज पर दिया जाए लाभ
कोविड-19 भत्ते की मांग को लेकर एसकेएमसीएच अस्पताल के इंटर्न डॉक्टरों ने सांकेतिक हड़ताल किया है. छात्रवृत्ति बढ़ोतरी की मांगों को लेकर एसकेएमसीएच कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन किया है. वहीं अन्य राज्यों के तर्ज पर छात्रवृत्ति देने की सरकार से मांग की जा रही है. मांग पूरी न होने पर हड़ताल की चेतावनी भी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.