ETV Bharat / state

Muzzafarpur News: अवैध शराब कारोबारी सास-बहू को पुलिस ने धर दबोचा, लाखों रुपये की शराब बरामद

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 11:40 AM IST

मुजफ्फरपुर से पुलिस ने शराब कारोबारी दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बावन वीघा स्थित 14 नंबर सड़क के मकान से पुलिस ने 70 कार्टन शराब बरामद की है. पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना मिलने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद शराब की खेप हर दिन पकड़ी जा रही है. इसके साथ ही नए कारोबारियों की करतूत सामने आ रही है. ताजा मामला के अनुसार शहर के मिठनपुरा थाना अंतर्गत बावन वीघा गांव 14 नंबर सड़क में पुलिस ने मकान की तलाशी ली. तभी पुलिस को कमरे में बंद 70 कार्टन शराब मिली. शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है.

ये भी पढे़ं- Bettiah News: होली में शराब पीकर CM नीतीश के खिलाफ अभद्र भाषा का कर रहे थे इस्तेमाल, अब खा रहे जेल की हवा

शराब तस्कर गिरफ्तार: मिठनपुरा थाना अंतर्गत गांव से पुलिस ने 70 कार्टन शराब बरामद किया. जिसकी कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये के आसपास आंकी गई है. बताया जाता है कि होली के बाद शराब की खेप इनलोगों ने एक दिन पहले ही मंगवाई थी. पुलिस ने मौके से इन शराब के कार्टन को जब्त किया. उसके बाद सास और बहू दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

कई और भी लोग कारोबार में शामिल: जानकारी मिली कि घर में पुलिस की छापेमारी हो रही है. तभी घर के पीछे वाले दरवाजे से कुछ लोग भागने में सफल रहे. पुलिस की मानें तो शराब कारोबारी की पत्नी और मां दोनों मिलकर शराब बेचने का काम करते थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि शराब की खेप कहां से मंगवाई गई थी और कौन लोग इसमें शामिल है.

"शराब की खेप को कहां से लाई गई है. इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. इस खेप में पुलिस ने 70 कार्टन बरामद किया है. इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है. इसके साथ ही पुलिस ने शराब कारोबारी सास- बहू को गिरफ्तार किया है." - राघव दयाल, डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.