ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जत्था, हजारों भक्तों ने लगाए आस्था की डुबकी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 5:53 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Kartik Purnima In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सोमवार को शहर के बाबा गरीबनाथ समेत विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा व अभिषेक के लिए पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने प्रातः स्नान करने के बाद दान-पुण्य किया. उधर, विशेष पूजा के लिए मंदिरों ने विशेष तैयारियां भी की थी. मंदिरों को फूलों व रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.

मुजफ्फरपुर: बिहार में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा तटों पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी लगाई. घाट पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिवला सोमवार देर शाम तक जारी रहा. ऐसे में आज सुबह से ही सूरज के उगते ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर भक्तों ने पूरे मन से पूजा-अर्चना की. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान कर पूजा अर्चना करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

सुबह 4 बजे से ही स्नान व पूजा शुरू: मुजफ्फरपुर शहर के बूढ़ी गंडक नदी के अखाड़ाघाट, सीढ़ीघाट एवं आश्रमघाट के अलावा विभिन्न घाटों पर स्नान कर श्रद्धालु मंदिरों में पूजा-पाठ किया. इसके लिए श्रद्धालु सिकंदरपुर घाट पर सुबह से ही पहुंचने लगे थे. इन सभी श्रद्धालुओं ने सोमवार की सुबह 4 बजे से ही स्नान व पूजा शुरू कर दिया था.

बाबा का फूल व फलों से महाश्रृंगार: बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी पं. अभिषेक पाठक ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु सत्यनारायण भगवान की पूजा कराने पहुंचते हैं. इसे लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि सुबह 4 बजे मंदिर में प्रधान पूजा के पश्चात साज-बाज के साथ सामूहिक आरती होगी. इसके बाद श्रद्धालु मंदिर में बाबा का जलाभिषेक करेंगे. मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाली अत्यधिक भीड़-भाड़ को ध्यान में रखते हुए तैयारी पूरी कर ली गई है. रात में बाबा का फूल व फलों से महाश्रृंगार किया जाएगा.

"मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए स्वंय सेवकों की तैनाती की जाएगी. सुबह 5 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक मंदिर लगातार आम श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा." - पं. संजय ओझा, महंत, बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर, ब्रह्मपुरा.

गोला दुर्गा मंदिर में मनाई जाएगी देव दीपावली: कार्तिक पूर्णिमा पर यहां गोला मंदिर में देवी दीपावली के साथ सामूहिक आरती का आयोजन किया गया है. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण होगा. मंदिर के सचिव सुबोध कुमार ने बताया कि ऐसे तो मंदिर में प्रत्येक पूर्णिमा पर आरती होती है. मगर कार्तिक पूर्णिमा पर विशेष आरती व श्रृंगार के साथ महाप्रसाद का वितरण होता है. इसे लेकर मंदिर को फूलों व गुलाबी लाइटों से सजाया गया है. माता रानी का फूलों से श्रृंगार कर भोग लगाया जाएगा.

गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जत्था सोनपुर रवाना: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए शहर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था बस, ट्रेन व निजी वाहनों से पहलेजा घाट तथा सोनपुर हरिहरनाथ घाट के लिए रवाना हुआ. जहां सभी श्रद्धालु सोमवार की सुबह में आस्था के साथ गंगा में डुबकी लगाकर हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

"प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं का जत्था लेकर गंगा स्नान करने के लिए पहलेजा और सोनपुर आते है. इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार की सुबह पांच बजे स्नान कर पूजा-अर्चना कर रहे है. रेवाघाट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला में डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है. इस दौरान जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सोनपुर की ओर आने वाली ट्रेनें खचाखच भड़ी है." - आदित्य राज, श्रद्धालु.

इसे भी पढ़े- पटना के सभी गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.