ETV Bharat / state

Flood in Muzaffarpur: बागमती नदी के उफान से तीन प्रखंडों के हालात बिगड़े, बरूआरी-शिवदहा मार्ग बाधित

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 1:20 PM IST

बागमती नदी (Bagmati River) के उफान से मुजफ्फरपुर के औराई, कटरा और गायघाट प्रखंड में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं, बरूआरी-शिवदहा मार्ग बाढ़ का पानी बह रहा है. जिसके कारण आवागमन ठप हो गया है.

muzaffarpur
सड़कों पर बह रहा बाढ़ का पानी.

मुजफ्फरपुर: बागमती नदी (Bagmati River) और लखनदेई नदी (Lakhandei River) के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. इस नदी का जलस्तर बढ़ने से मुजफ्फरपुर के औराई, कटरा और गायघाट प्रखंडों में बाढ़ से हालत बिगड़ने लगे हैं. वहीं जगह-जगह सड़कों पर पानी चढ़ जाने से तीन प्रखंड से 20 से अधिक पंचायतों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. बरूआरी-शिवदहा मार्ग पर पानी के तेज बहाव से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur Flood: उफान पर लखनदेई नदी, जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे लोग

कटरा प्रखंड का बुरा हाल
बाढ़ से सबसे बुरा हालत मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड का है. इसके एक दर्जन से अधिक पंचायतों में आवागमन पूरी तरह से ठप है. बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से कई पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी गंगेया स्थित यूनियन बैंक और कटरा के पावर सब स्टेशन सहित कई इलाकों में घुस गया है.

बरूआरी-शिवदहा मार्ग
बरूआरी-शिवदहा मार्ग.

कई इलाको के विधुत आपूर्ति ठप
बागमती नदी का पानी अब बरूआरी-शिवदहा मार्ग पर भी तेजी से चढ़ रहा है. इस सड़क पर पानी के तेज बहाव से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. बाढ़ का पानी गंगेया स्थित यूनियन बैंक और कटरा के पावर सब स्टेशन सहित कई इलाकों में फैल गया है, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप होने के साथ सामान्य कामकाज भी बाधित हो गया है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: बेलवा में बागमती का टूटा तटबंध, शिवहर की ओर तेजी से बढ़ रहा पानी

इधर, नवादा-अंदामा सड़क पानी के तेज बहाव से लगभग 50 फीट कट गई. बाढ़ का पानी पतांरी-नवादा मार्ग पर दो सौ फीट में चढ़ गया. जिससे आवागमन बाधित हो गया है. इन सभी इलाकों में बिजली नहीं होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.