ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: नरियार मठ के मंदिर से राम-जानकी समेत अष्टधातु की सात मूर्तियां चोरी

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 1:43 PM IST

जिले के बेहद प्राचीन नरियार मठ में बीती रात चोरों ने राम जानकी मंदिर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस चोरी में राम जानकी समेत अष्टधातु की सात मूर्तियां गायब है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.

Ashtadhatu idols stolen from temple in muzaffarpur
Ashtadhatu idols stolen from temple in muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी सूबे के प्राचीन मठों और मंदिरों से कीमती व प्राचीन मूर्तियों की चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बेहद प्राचीन नरियार मठ का है. जहां बीती रात चोरों ने मठ के राम जानकी मंदिर में ताला तोड़कर मंदिर में मौजूद अष्टधातु की सात मूर्तियां गायब कर दी गई है. चोरी की गई सभी मूर्तियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

muzaffarpur stolen
राम जानकी मंदिर में भीषण चोरी

यह भी पढ़ें - कटिहार: चोरों के निशाने पर बिजली की तार, लाखों रुपये का कॉपर वायर किया साफ

इस घटना की जानकारी आज सुबह मंदिर के पट खुलने के बाद संज्ञान में आया. चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई. वहीं, चोरों का सुराग तलाशने के लिए पुलिस खोजी कुत्ते का भी सहारा ले रही है.

देखें रिपोर्ट

अष्टधातु की सात मूर्तियां गायब
मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि रात में भगवान को भोग लगाने के बाद वह मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला लगाकर सोने चले गए थे. आज सुबह जब वह मंदिर का प्रवेश द्वार खोलने पहुंचे, तो उन्हें मंदिर का गेट खुला हुआ पाया. वहीं, मंदिर में राम जानकी समेत अष्टधातु की सात मूर्तियां गायब थी. जिसकी सूचना तत्काल उन्होंने ग्रामीणों और मठ के प्रधान को दी.

muzaffarpur stolen
मंदिर में भीषण चोरी

वहीं, भगवान के घर हुए इस चोरी की घटना से ग्रामीण भी काफी व्यथित है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अविलंब मंदिर के मूर्तियों को बरामद करने का अनुरोध किया है.

muzaffarpur stolen
मामले की जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें - पटना: नकली पुलिसवाला बन करता था चोरी, दुकानदारों ने की जमकर पिटाई

गौरतलब है कि, बिहार में बड़ी संख्या में प्राचीन मठ और मंदिर मौजूद है. जिसमें करोड़ों की संपत्ति के साथ काफी कीमती मूर्तियां मौजूद है. लेकिन ऐसे मठ-मंदिरों की सुरक्षा का इंतजाम नहीं होने की वजह ये सभी मंदिर अंतराष्ट्रीय मूर्ति तस्करों के आसन शिकार बन रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.