ETV Bharat / state

BJP सांसद अजय निषाद ने चिकित्सकों को दिया सुरक्षा किट, कहा- सराहनीय है इनकी भूमिका

author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:15 PM IST

मुजफ्फरपुर में बीजेपी सांसद अजय निषाद ने अपने निजी कोष से चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी मेडिकल किट दिया.

muzaffarpur
muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: कोरोना से जंग लड़ रहे चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के लिए भारतीय जनता पार्टी के सांसद अजय निषाद ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में सिविल सर्जन को अपने निजी कोष से 1000 मास्क, 500 सैनिटाइजर और 150 प्रोटेक्शन किट दिया.

दिन-रात कर रहे मरीज की सेवा
इस मौके पर बीजेपी नेता ने कहा कि कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से लड़ने के लिए पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी प्रशासनिक अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक दिन रात लगे हुए हैं. ऐसे लोग बधाई के पात्र हैं. जो अपनी जान की परवाह किए बगैर क्षेत्र में घूमकर दिन-रात मरीजों की सेवा कर रहे हैं.

muzaffarpur
स्वास्थ्य कर्मियों को मेडिकल किट देते अजय निषाद

उपयोगी सामग्री का वितरण
सदर अस्ताल में कार्यरत चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जरूरी मेडिकल किट देते हुए सांसद अजय निषाद ने कहा कि मानव जीवन की रक्षा को संकल्पित चिकित्सकों की भूमिका कोरोना के खिलाफ जंग में महत्वपूर्ण और सराहनीय है. इसी क्रम में उनके सहयोग के लिए गुरुवार को चिकित्सक कार्य में उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.