ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर दौरे के बाद CM ने दिए कई दिशा-निर्देश, मुख्य सचिव ने दी जानकारी

author img

By

Published : Jun 18, 2019, 6:38 PM IST

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 1 साल के भीतर मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज को 1500 बिस्तर का बना दिया जाएगा. इसके अलावा मरीज के परिजनों के रहने के लिए धर्मशाला का भी निर्माण कराया जाएगा.

दीपक कुमार

मुजफ्फरपुर: जिले में इंसेफेलाइटिस के कारण सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई. कई मौतों के बाद अब सरकार हरकत में आई है. सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एसकेएमसीएच का दौरा किया. इसके बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जानकारी दी और कहा कि सीएम ने दौरे के बाद कई जरूरी निर्देश जारी किए हैं.

अस्पतालों में एक साल के भीतर बढ़ेगी व्यवस्था
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज, पटना मेडिकल कॉलेज और एम्स से कई वरिष्ठ डॉक्टरों को मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया गया है. साथ ही 1 साल के भीतर मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज को 1500 बिस्तर का बना दिया जाएगा. इसके अलावा के परिजनों के रहने के लिए धर्मशाला का भी निर्माण कराया जाएगा. मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि एसकेएमसीएच को कुल 2500 बेडों का बनाया जाएगा.

जानकारी देते मुख्य सचिव

अनुसंधान में जुटे हैं डॉक्टर
मुख्य सचिव ने बताया कि मुजफ्फरपुर के हालात को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी सेविका और एएनएम को जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बीमारी के सटीक कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है. कई स्तर के विशेषज्ञों की टीम मुजफ्फरपुर भेजी जा रही है, ताकि बीमारी के प्रमुख कारणों का पता लगा सकें.

Intro:मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस से सैकड़ों बच्चे के मरने के बाद सरकार हरकत में आई है। आज सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एसकेएमसीएच का दौरा किया। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने दौरे के बाद कई निर्देश जारी किए हैं। दरभंगा मेडिकल कॉलेज, पटना मेडिकल कॉलेज और एम्स से कई वरिष्ठ डॉक्टरों को मुजफ्फरपुर रवाना किया गया।


Body:मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 1 साल के अंदर मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज को 1500 बिस्तर का बना दिया जाएगा। इसके अलावा परिजनों के रहने के लिए धर्मशाला का भी निर्माण कराया जाएगा। मुख्य सचिव ने बताया कि एसकेएमसीएच को कुल 2500 बेडो का बनाया जाएगा।
दीपक कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर के हालात को देखते हुए सभी आंगनवाड़ी सेविका और ए एन एम को जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं । सभी आंगनवाड़ी सेविका और एएनएम के पास पर्याप्त संख्या में बारिश का पहुंचा दिया गया है।


Conclusion:उन्होंने बताया बीमारी के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है। कई स्तर के विशेषज्ञों की टीम मुजफ्फरपुर भेजी जा रही है जो बीमारी के प्रमुख कारण का पता कर सकें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.