ETV Bharat / state

सकरा थाना प्रभारी पर हमला मामले में मुखिया सहित 12 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 1:35 PM IST

muzaffarpur
muzaffarpur

जयंत कांत ने बताया कि थाना प्रभारी रामनाथ प्रसाद लोगों को समझाकर जाम हटाने की कोशिश कर रहे थे. तभी उनपर पथराव कर दिया गया. इस घटना में थाना प्रभारी घायल हो गए.

मुजफ्फरपुरः जिले में पुलिस पर हुए पथराव के मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला रूपनपट्टी मथरापुर पंचायत के एनएच 28 का है. यहां सकरा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी रामनाथ प्रसाद पर जानलेवा हमले किया गया था. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

बाढ़ प्रभावितों ने किया था एनएच जाम
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि रूपनपट्टी मथरापुर पंचायत के मुसहरी गांव मे बाढ़ प्रभावित लोगों ने एनएच 28 को जाम कर दिया था. इसकी सूचना सकरा थाना प्रभारी रामनाथ प्रसाद को दी गई. जिसके बाद वे जाम हटाने के लिए गए वहां पहुंचे.

मुखिया सहित 12 लोग गिरफ्तार

12 लोगों की हुई गिरफ्तारी
जयंत कांत ने बताया कि थाना प्रभारी रामनाथ प्रसाद लोगों को समझाकर जाम हटाने की कोशिश कर रहे थे. तभी उनपर पथराव कर दिया गया. इस घटना में थाना प्रभारी घायल हो गए. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. एसएसपी ने बताया कि मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
एसएसपी ने रूपनपट्टी मथरापुर पंचायत के मुखिया की गिरफ्तारी पर नाम बताने से इंकार कर दिया. हालांकि सूत्रों के मुताबिक मामले में रूपनपट्टी मथरापुर पंचायत के मुखिया रवि रंजन कुमार भी गिरफ्तार किया गया है. जयंत कांत ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.