ETV Bharat / state

मुंगेर में डीजे की धुन पर जमकर थिरके बाराती, ताक पर कोरोना गाइडलाइन

author img

By

Published : May 20, 2021, 11:02 PM IST

मुंगेर में डीजे की धुन पर बाराती जमकर थिरके. इस दौरान लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी. लेकिन इसकी भनक स्थानीय थाना को नहीं लगी.

munger lockdown violation
munger lockdown violation

मुंगेर: जिले में शादी समारोह में लॉकडाउन का धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें 20 से अधिक की संख्या में लोग शामिल हुए हैं और जमकर ठुमके लगाए गये.

ये भी पढ़ें- लापरवाही की हद! पटना में खुले में जलाए जा रहे RTPCR सैंपल, मेडिकल वेस्टेज प्रोटोकॉल का उल्लंघन

शादी में बजाया गया डीजे
जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड के नाकी पंचायत में शादी से पूर्व समारोह मड़वा में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गयी. सरकार द्वारा दिए गए आदेश का भी पालन नहीं किया गया. सरकार के द्वारा शादी समारोह में मात्र 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं. साथ ही डीजे बजाने पर पूरी पाबंदी है. लेकिन इस शादी में डीजे बजाया ही नहीं गया बल्कि पूरे लोहची शहर में डीजे बजा कर शादी के सभी विधि-विधान को किया गया. लेकिन इसकी भनक स्थानीय थाना को नहीं लगी.

किसी ने नहीं लगाया मास्क
खुलेआम सड़क पर लॉकडाउन के दौरान ठुमका लगाया गया. सोशल डिस्टेंस की दूर का बात है, किसी ने मास्क भी नहीं लगाया था. ग्रामीण इलाकों से इस तरह की तस्वीरों के आने से साफ पता चलता है कि उन इलाके में कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की जागरूकता नहीं है. ना ही प्रशासन के द्वारा जागरूकता फैलाया गया है. इस शादी समारोह में लगभग 400 व्यक्ति को खाना खिलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.