ETV Bharat / state

मुंगेर: एक्शन में बिहार पुलिस, कुर्की के दौरान दो अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:00 PM IST

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर इलाके में कुर्की के दौरान 2 आरोपियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मुंगेर: अपराधियों के खिलाफ एक्शन में बिहार पुलिस, कुर्की के दौरान दो अपराधी किया आत्मसमर्पण
मुंगेर: अपराधियों के खिलाफ एक्शन में बिहार पुलिस, कुर्की के दौरान दो अपराधी किया आत्मसमर्पण

मुंगेर: जिले के बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के श्यामपुर इलाके में हुए अपहरण और हत्या मामले के मुख्य नामजद अभियुक्त श्यामपुर गांव निवासी बाल्मीकि यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कुर्की के दौरान 2 नामजद अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण कर दिया. साथ ही तीन अन्य नामजद अभियुक्तों की तलाश में पुलिस अभी भी छापेमारी कर रही है.

एसपी लिपि सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना बासुदेवपुर ओपी कांड संख्या 218/ 20 के मुख्य नामजद अभियुक्त वाल्मीकि यादव की गिरफ्तारी असरगंज थाना क्षेत्र में की गई. बीते 3 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सोनू मंडल को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज दर्ज कराई थी, जिसमें वाल्मीकि यादव ,सुनील यादव, अरुण यादव सहित छह लोगों को नामजद किया गया था. वाल्मीकि यादव के साथ उसके तीन बेटों को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया था.

कुर्की के दौरान आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
पुलिस ने न्यायालय से कुर्की वारंट लेकर अभियुक्तों के घर पर संपत्ति जब्त करने पहुंची. कुर्की के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस कुर्की के लिए पहुंची थी. इसी दौरान अरुण यादव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इसके अलावा सुनील यादव ने सहरसा जिला में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

अपराधी ने स्वीकारी अपनी संलिप्ता
एसपी ने बताई कि पूछताछ के दौरान बाल्मीकि यादव ने सोनू मंडल की हत्या कर शव को गंगा नदी की तेज धारा में फेंकने की बात स्वीकार की है. वाल्मीकि यादव ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि आपसी प्रतिद्वंद्विता में सोनू मंडल की हत्या उसने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.