ETV Bharat / state

मुंगेरः खाकी पर दाग! महिला बोली-लकड़ी चुनने जाती हूं तो 'साहेब' करते हैं गलत काम

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 2:37 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 2:45 PM IST

मुंगेर में एक आदिवासी महिला ने एक चौकीदार पर वर्दी का खौफ दिखाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि जब वह जंगल में लकड़ी चुनने जाती थी तब आरोपी ने गलत काम करता था. जानिए पूरा मामला...

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मुंगेरः जिले में एक बार फिर वर्दी के दागदार होने का आरोप लगा है. दरअसल, बरियारपुर थाना क्षेत्र में पदस्थापित एक चौकीदार पर 35 वर्षीय आदिवासी महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह जब भी लकड़ी चुनने के लिए जंगल जाती थी, बरियारपुर थाने का चौकीदार धमकी देकर उससे दुष्कर्म करता था. पीड़ित महिला ने इंसाफ की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार : आर्केस्ट्रा के नामपर छत्तीसगढ़ से पटना बुलाया था, डरा-धमकाकर किया रेप

एसपी कार्यालय
एसपी कार्यालय

एसपी से लगायी न्याय की गुहार लगाई
मामला बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर का है, जहां की एक आदिवासी महिला ने बरियारपुर थाना में पदस्थापित चौकीदार पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि वह लकड़ी और सूखे पत्ते चुनने के लिए रोज जंगल जाया करती थी. वहीं, अकेले का फायदा उठाकर चौकीदार ने महिला से दुष्कर्म किया था. विरोध करने पर धक्का भी मारा. इसके बाद एक अन्य आदिवासी महिला उसे बचाकर घर ले आयी. पीड़िता ने एसपी कार्यालय में जाकर न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के लखीसराय की घटना, उम्र 50 साल... 10 दिन में 6 बच्चियों से दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा

शिकायत के बाद क्या हुआ?
इस घटना के बारे में मुंगेर के एसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि सदर एसडीपीओ नंद जी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. महिला के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. मेडिकल जांच के बाद आगे की प्रक्रिया की जा रही है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.