ETV Bharat / state

जमुई में नकली नोट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, झाझा स्टेशन के बाहर टिकट काउंटर से धराया

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 12:27 PM IST

बिहार के जमुई से एक नोट तस्कर (Note Smuggler Arrested In Jamui) को गिरफ्तार किया गया है. झाझा स्टेशन के बाहर टिकट काउंटर के पास से पुलिस ने तस्कर को धर दबोचा. तलाशी लेने पर उसके पास से 2.65 लाख 400 सौ रुपये का नकली नोट बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

Smuggler arrested with fake currency in Jamui
Smuggler arrested with fake currency in Jamui

जमुई: : बिहार में नकली नोट की तस्करी (Fake Currency Smuggling In Bihar) करने वाले गैंग इन दिनों सक्रिय हैं. पुलिस नकली नोट के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बाद तस्कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. झाझा रेल पुलिस (Jhajha Railway Police) ने गुप्त सूचना पर नकली नोट लेकर जा रहे एक सप्लायर को झाझा स्टेशन (Fake Currency Recovered From Jhajha Station) के बाहर टिकट काउंटर के पास से गिरफ्तार (Smuggler arrested with fake currency in Jamui) किया है.

पढ़ें-मुजफ्फरपुर में 11.50 लाख के नकली नोट के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

नकली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार: गिरफ्तार तस्कर की पहचान झारखंड के कुमारडूबी निवासी अर्जुन बासफोर के रूप में हुई है. तस्कर उपासना एक्सप्रेस ट्रेन से नकली नोट (Fake Notes Recovered From Upasana Express Train) लेकर सप्लाई करने जा रहा था. तभी झाझा रेल पुलिस ने दबोच लिया. झाझा रेल पुलिस ने बताया कि युवक नकली नोट तस्करी का कार्य पहले भी कई बार कर चुका है. यह पहले भी बंगाल , झारखंड और बिहार के कई जिलों में नकली नोट की सप्लाई कर चुका है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से 100, 200 और 500 का 2.65 लाख 400 सौ नकली नोट बरामद हुआ है.

पढ़ें-जाली करेंसी नेटवर्क से जुड़े 4 अपराधी गिरफ्तार, लाखों के नकली नोट और कलर प्रिंटर बरामद

पुलिस कर रही मामले की जांच: झाझा रेल पुलिस ने जब युवक से सख्ती से पूछा तो उसने बताया कि वह फकीर मोहल्ला आसनसोल के सूरज भाई नामक युवक से नकली नोट लेता है और उसे सप्लाई करता है. वह कई बार नकली नोटों की सप्लाई कर चुका है. झाझा रेल पुलिस ने बताया कि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि वह जाली नोट किसे देने आया था. इसकी पुलिस छानबीन चल की जा रही है. इधर झाझा रेल पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.