ETV Bharat / state

पिछले 20 सालों से एक ही परिवार के पास प्रखंड प्रमुख का पद, इस बार तो मंजू देवी ने लगाई जीत की हैट्रिक

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 10:16 PM IST

मुंगेर का जमालपुर प्रखंड (Jamalpur Block of Munger) में एक ऐसा परिवार है, जिसके बीच पिछले 20 सालों से प्रखंड प्रमुख का पद (Post of Jamalpur Block Pramukh) घूम रहा है. इतना ही नहीं बल्कि इस बार तो इस प्रखंड में कुछ अलग ही हुआ है. पढ़ें रिपोर्ट..

मुंगेर का जमालपुर प्रखंड
मुंगेर का जमालपुर प्रखंड

मुंगेर: मुंगेर का जमालपुर प्रखंड के ब्लॉक प्रमुख का पद एक ही परिवार के बीच पिछले 20 सालों से घूम रहा है. मुंगेर जिले का ये परिवार आरजेडी अध्यक्ष प्रमोद यादव का है. इस बार के पंचायती चुनाव में लगातार तीसरी बार प्रमोद यादव की भाभी मंजू देवी ने लगाई जीत की हैट्रिक और प्रखंड प्रमुख का चुनाव जीता (Manju Devi won Block Pramukh Election) है. 20 सालों तक लगातार एक ही परिवार में प्रखंड प्रमुख का पद रहने और तीसरी बार हैट्रिक लगाकर जीतने के बाद उन्होंने कहा कि हमारा पूरा परिवार समाज सेवा में लगा हुआ है, जिसके कारण जनता का भरोसा मेरे परिवार पर हमेशा बना रहता है.

ये भी पढ़ें- न ठीक से चल पाते... न कुछ बोल पाते... फिर जनता ने चुन लिया अपना प्रतिनिधि

किला परिसर स्थित सदर अनुमंडल कार्यालय सभागार में 29 दिसंबर बुधवार को जमालपुर प्रखंड के प्रमुख पद का चुनाव हुआ था. इस बैठक की एसडीएम खुशबू गुप्ता ने अध्यक्षता करते हुए जमालपुर प्रखंड के सभी 14 नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई, जिसके बाद प्रखंड प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ. इस चुनाव में मंजू देवी 4 मतों से जीत हासिल कर ली. लगातार तीसरी बार मंजू देवी चुनाव जीतने पर इसके समर्थकों में काफी खुशी है.

एक ही परिवार के पास प्रखंड प्रमुख का पद

जमालपुर प्रखंड के बांक पंचायत में काली स्थान के पास प्रमोद यादव का पूरा परिवार रहता है. 2000 में प्रमोद यादव खुद मुखिया बने, इससे पहले भाई कृष्णनंदन चौधरी भी 2000 से 2005 तक जमालपुर प्रखंड प्रमुख पर काबिज रहे थे. प्रमोद यादव की भाभी मंजू देवी 2010 से लगातार प्रखंड प्रमुख के पद पर काबिज है. इस बार भी वो 4 मतों से जीतकर तीसरी बार प्रखंड प्रमुख बन चुकी है.

ये भी पढ़ें- मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया को गोलियों से भूना, घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

जमालपुर प्रखंड के बांक पंचायत की रहने वाली मंजू देवी के देवर प्रमोद यादव भी राजद के जिला अध्यक्ष तीन बार रह चुके हैं. इसके अलावा राजद के युवा जिला अध्यक्ष चार बार रह चुके हैं. मंजू देवी के पुत्र गौतम यादव भी राजनीतिक कद्दावर नेता माने जाते हैं. इस संबंध में प्रमोद यादव ने बताया कि हमारा परिवार शुद्ध रूप से राजनीतिक परिवार है. जनता का भरोसा हमारे परिवार पर है. इसलिए 2000 से ही प्रमुख का पद इस परिवार में रह रहा है.

इस परिवार में केवल 20 वर्षों से ही प्रमुख का पद नहीं घूम रहा, बल्कि इस बार तो कुछ अलग ही हुआ है. मंजू देवी के बेटे जय राज गौतम पंच का चुनाव जीते, तो जयराज यादव की पत्नी और मंजू देवी की बहू डेजी देवी मुखिया का चुनाव जीत गई और खुद यह पंचायत समिति के बाद प्रमुख का चुनाव जीती है. उन्होंने कहा कि सास प्रमुख तो बहू मुखिया है. यह बेहतर बात है सभी लोग अच्छे से काम करेंगे. तीसरी बार प्रखंड प्रमुख का चुनाव जीतने के बाद मंजू देवी ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं जनता की जीत है. जनता ने जो प्यार और भरोसा मुझपर और मेरे परिवार पर जताया है उसके लिए हम जनता के आभारी हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.