ETV Bharat / state

मुंगेर: अवैध वसूली के आरोपों पर आज सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा थाने का घेराव

author img

By

Published : May 24, 2021, 7:43 AM IST

लॉकडाउन का उल्लंघन करने के नाम पर जबरन वसूली समेत अन्य आरोपों को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा आज यातायात थाना एवं संदलपुर टीओपी का घेराव किया जायेगा.

लॉकडाउन का उल्लंघन
munger

मुंगेर: कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. पुलिस द्वारा इसका सख्ती पालन कराने का दावा किया जा रहा है. इसी बीच कई लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के नाम पर जबरन वसूली करने का आरोप पुलिस पर लगाया है. इसलिए आज सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा थाने का घेराव किया जायेगा.

अस्पताल गये वाहन से 10 हजार रुपये वसूलने का आरोप
बताया जाता है कि राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव जब इलाज के लिए अपने वाहन से सदर अस्पताल जा रहे थे, तभी एक नंबर ट्रैफिक के पास कोतवाली प्रभारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में उनसे 10 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल लिये.

घटना से गरमा गयी राजनीति
इस घटना के बाद जिले की राजनीति गरमा गयी है. पिछले सप्ताह ही इस घटना के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने किला परिसर स्थित सीपीआई कार्यालय में बैठक कर पुलिस प्रशासन के विरोध में धरना देने का निर्णय लिया था. उसी निर्णय के आलोक में सोमवार को यातायात थाना एवं संदलपुर टीओपी का घेराव किया जाएगा.

आम लोगों का किया जा रहा दोहन
इस संबंध में संघर्ष मोर्चा के संयोजक सह समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों का दोहन हो रहा है. लॉकडाउन उल्लंघन के नाम पर अवैध वसूली हो रही है. इन मुद्दों को लेकर सोमवार सुबह 8:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक यातायात थाना एवं संदलपुर टीओपी का संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा सांकेतिक घेराव किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.