ETV Bharat / state

लाइफलाइन साबित होगी मुंगेर खगड़िया रेल सह सड़क पुल, लोगों ने कहा- 20 साल बाद सपना हुआ साकार

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 9:58 PM IST

लाइफलाइन साबित होगी मुंगेर खगड़िया रेल सह सड़क पुल
लाइफलाइन साबित होगी मुंगेर खगड़िया रेल सह सड़क पुल

मुंगेर खगड़िया रेल सह सड़क पुल के उद्घाटन से स्थानीय बेहद खुश हैं. लोगों ने कहा कि इससे छात्रों, व्यापारियों, जॉब करनेवालों और किसानों को काफी फायदा होगा. काफी ज्यादा समय की बचत इससे होगी. पढ़ें रिपोर्ट..

मुंगेरः मुंगेर खगड़िया रेल सह सड़क पुल का उद्घाटन (Munger Khagaria Rail Cum Road Bridge Inaugurated) हो गया. उद्घाटन होते ही सड़क पुल से आवागमन चालू हो गया. हजारों लोगों ने इस पुल पर सफर किया. लोग पुल पर चढ़कर हिप-हिप हुर्रे कह रहे हैं. मुंगेर खगड़िया सड़क पुल कुल 696 करोड़ की लागत से 14.5 किलोमीटर लंबी बनी है. इस पुल के चालू हो जाने से खगड़िया से मुंगेर की दूरी 100 किलोमीटर कम हो गई. घंटों के सफर में भी कम देरी लगेगी.

यह भी पढ़ें- 100KM से ज्यादा मुंगेर-खगड़िया की दूरी हुई कम, श्रीकृष्ण सेतु का नितिन गडकरी और CM नीतीश ने किया लोकार्पण

मुंगेर पुल पर आवागमन शुरू होने से मुंगेर के लोगों में खुशी है. महिला सुमेधा आर्या ने कहा कि खगड़िया और मुंगेर का बेटी दामाद का रिश्ता है. हम लोगों की अधिकतर रिश्तेदारी खगड़िया में तथा खगड़िया के लोगों की अधिकतर रिश्तेदारी मुंगेर में है. हमेशा से आवागमन का साधन गंगा नदी के रास्ते नाव से होता था, जहां 1 घंटे जाने में लगते थे. अब सड़क पुल से मात्र 15 मिनट में खगड़िया पहुंचा जा सकता है.

वहीं सैयद हिना नाजनी ने बताया कि इससे किसानों को फायदा होगा. उनके उपजाए हुए अनाज को उचित मंडी में उचित कीमत मिलेगी. मुंगेर के किसान खगड़िया जा पाएंगे और खगड़िया के किसान मुंगेर आकर अपने अनाज बेच पाएंगे. बड़ा बाजार भी किसानों को मिलेगा.

इस संबंध में सबा खान ने कहा कि इससे रोजगार के भी नए साधन मिलेंगे. मुंगेर के लोग खगड़िया जाकर जॉब कर सकेंगे और खगड़िया से लोग मुंगेर आकर जॉब करेंगे. आवागमन में कम समय लगने के कारण लड़कियां भी मुंगेर से खगड़िया जॉब के लिए आ जा सकेगी.

वहीं आसमा अंजुम ने बताया कि 20 वर्षों के लंबे इंतजार का परिणाम है. 2002 में इस पुल का शिलान्यास हुआ और लगभग 20 वर्ष में 2022 में आज पुल का उद्घाटन हो रहा है. हम लोग काफी खुश हैं. अरुण यादव ने कहा कि इस पुल के उद्घाटन से नॉर्थ बिहार का साउथ बिहार से सीधी कनेक्टिविटी हो गई है. वही सौरभ निधि ने कहा कि आज के दिन लोग दिवाली मनाएंगे. यह पुल अटल बिहारी वाजपेयी की देन है. सागर यादव ने कहा कि इस पुल के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को विशेष धन्यवाद है कि उन्होंने मुंगेर खगड़िया रेल पुल का उद्घाटन किया है. यह पुल मुंगेर की लाइफ लाइन बनेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.