ETV Bharat / state

डिजिटल क्रांति की ओर मुंगेर के गांव, ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का कार्य शुरू

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 3:28 PM IST

मुंगेर के गांवों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का कार्य शुरू है. परियोजना के तहत राज्य के 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा रहा है.

optical fiber in munger
optical fiber in munger

मुंगेर: बिहार में डिजिटल क्रांति तेज गति से हो रही है. राज्य के कोने-कोने में तेज इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछाए जा रहे हैं. मुंगेर जिले में भी सीएससी के माध्यम से ऑप्टिकल फाइबर गांव तक पहुंचाया जा रहा है. प्रत्येक गांव के पांच संस्थानों को निशुल्क 1 वर्ष तक इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी. साथ ही तेज इंटरनेट कनेक्शन से किसान, छात्र, नौजवान और अन्य वर्ग के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: 1,000 दिनों के अंदर 6 लाख से ज्यादा गावों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचाया जाएगा: पीएम मोदी

निशुल्क दिया जा रहा ब्रॉडबैंड बॉक्स
डॉक्टर की भी टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण उचित सलाह लेकर अपना इलाज करा सकेंगे. डिजिटल क्रांति आने से गांव के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. तारापुर अनुमंडल के धोबई, लौना, असरगंज सहित अन्य इलाके के गांव में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य सीएससी के द्वारा युद्ध स्तर पर चल रहा है. कई इलाके में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का कार्य पूर्ण होने के पश्चात आंगनबाड़ी सेविकाओं को ब्रॉडबैंड बॉक्स निशुल्क दिया जा रहा है.

optical fiber in munger
ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का कार्य शुरू

प्रत्येक नागरिक को इंटरनेट की सेवाएं
बता दें कि ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा भारत नेट परियोजना से राज्य में डिजिटल क्रांति आएगी. परियोजना के तहत राज्य के 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा रहा है. इससे राज्य के प्रत्येक गांव के प्रत्येक नागरिक को इंटरनेट की सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. यह परियोजना दूरसंचार विभाग, सूचना और तकनीक मंत्रालय और सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) के संयुक्त प्रयास से क्रियान्वित होंगी. बिहार राज्य में कुल 34,821 सीएससी यानी सामान्य सेवा केंद्र हैं. इनके साथ काम कर रहे लोगों को इस इंटरनेट परियोजना का सीधा लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: अररिया: PM मोदी ने की 'घर तक फाइबर' योजना की शुरुआत, अब हर घर पहुंचेगा इंटरनेट

पांच निशुल्क इंटरनेट कनेक्शन
इसे व्यवसायिक स्तर पर भी उपयोग किया जा सकेगा. इस परियोजना के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एक वाई-फाई और पांच निशुल्क इंटरनेट कनेक्शन सरकारी संस्थानों जैसे प्राथमिक स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, आशा कार्यकर्ता और जीविका दीदी आदि को दिये जाएं. इस परियोजना से ई-शिक्षा, ई-कृषि, टेलीमेडिसिन, टेली विधि सेवाओं सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाएं बिहार के प्रत्येक नागरिक से सिर्फ एक क्लिक दूर होंगी.

गांव को बनाया जाएगा डिजिटल
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा हर घर फाइबर के तहत प्रत्येक गांव को डिजिटल बनाया जा रहा है. इसी को लेकर सीएससी के द्वारा प्रत्येक गांव में फाइबर के तार बिछाये जाने का जिले में कार्य लगभग समाप्त हो चुका है. इसकी दूसरी कड़ी में अब सीएससी के भीएलई के द्वारा प्रत्येक गांव में सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, जीविका दीदी, आशा आदि के केन्द्र पर पांच-पांच इंटरनेट के कनेक्सन देकर उसे लाइव करना है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने नौबतपुर में 'हर-घर फाइबर' योजना का किया उद्घाटन

फ्री में इंटरनेट की सुविधा
इसी कड़ी में सीएससी मुंगेर के जिला प्रबंधक प्रवीण कुमार और सतीश विश्वकर्मा के नेतृत्व में चैम्पियन भीएलई अभिषेक कुमार के द्वारा तारापुर के मोहनगंज आंगनबाडी केन्द्र, केनरा बैंक तारापुर और तारापुर थाना सहित कुल चार सेन्टर पर इंटरनेट की सुविधा आरंभ कर दी गयी है. जिसे पूरे एक वर्ष तक फ्री में इंटरनेट की सुविधा दी जायेगी.

इस योजना को अभी ट्रायल के रूप में किया जा रहा है. इसके पश्चात द्वितीय किस्त में आम नागरिकों को भी कनेक्शन बहुत ही कम लागत पर उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि आम लोग डिजिटल सेवा से जुडकर कार्य करें और धंटों के कार्य को मिनटों में समाप्त कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.