ETV Bharat / state

मुंगेर: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर वृद्ध की मौत, पुत्र और दो पोता घायल, विरोध में सड़क जाम

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 11:09 PM IST

अनियंत्रित ट्रक
अनियंत्रित ट्रक

मुंगेर में ट्रक शादी के पंडाल में घुस गई. इसकी चपेट में आकर एक वृद्ध की मौके पर ही मौत (Old man died in Munger) हो गई. जबकि अन्य 3 लोग घायल हो गए. घटना मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के सीतारामपुर नजीरा गांव के पास की है. मौके से ट्रक ड्राइवर और खलासी गाड़ी से उतरकर भाग गया. घटना के बाद आक्रोशित परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा ट्रक पर लादे सभी धान के बोरे को ट्रक से उतारकर बीच सड़क पर रख दिया. वहीं मृतक के शव को सड़क पर रखकर कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया.पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में ट्रक (road accident in munger) शादी के पंडाल में घुस (Truck enters wedding pandal in Munger) गई. इसकी चपेट में आकर एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य 3 लोग घायल हो गए. दुर्घटना में घायल हुए सभी घायलों का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि सभी की हालत गंभीर है. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सीतारामपुर नजीरा गांव निवासी चमक लाल सिंह के बेटे मोहन कुमार ने बताया कि मेरा रविवार को देर रात तिलक उत्सव था. तिलक समारोह में आए परिजन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद घर के बाहर आराम कर रहे थे. सुबह करीब 4 बजे बहुत तेज आवाज पर हमलोग जागे और घर के बाहर निकले तो देखा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बाहर पंडाल में सोए मेरे दादा और भाइयों को ट्रक ने रौंद डाला है. वहीं ट्रक ड्राइवर और खलासी गाड़ी से उतरकर भाग गए.

नियंत्रित होकर टेंट में घुस गया : बरियारपुर की तरफ से आ रहे ट्रक अनियंत्रित होकर टेंट में प्रवेश कर गया. जिस दौरान टेंट के अंदर सोए 65 वर्षीय सिकंदर सिंह के अलावा उनके पुत्र होरिल सिंह,पोता रोबिन कुमार और भोला कुमार ट्रक के चपेट में आ गए. जिसमें सिकंदर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं रोबिन कुमार और भोला कुमार ट्रक के नीचे आकर फंस गए. जिसे जेसीबी की मदद से निकाला गया. वहीं घटना में मृतक के पुत्र होरिल सिंह,पोता रोबिन कुमार और भोला कुमार गंभीर रूप से घायल है. जिसे परिजनों द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर ले जाया गया मगर वहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मुंगेर सदर रेफर कर दिया.

कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम : इस घटना में चालक और खलासी मौके पर से भागने में सफल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा ट्रक पर लादे सभी धान के बोरे को ट्रक से उतारकर बीच सड़क पर रख दिया. वहीं मृतक के शव को सड़क पर रखकर कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण 5 किलोमीटर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. जिससे आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रशासन और ग्रामीणों के बीच वार्तालाप होने के बाद जाम को हटाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया. सड़क जाम रहने के कारण आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.