ETV Bharat / state

मुंगेर: लॉकडाउन में सुनसान पड़ी सड़कें, जानें दुकानों के खुलने और बंद होने का समय

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 7:28 PM IST

मुंगेर में लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को सड़कों पर वीरानगी छाई रही. लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन ने कुछ नियम बनाये हैं.

Djjc
Jjc

मुंगेर: कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार सरकार ने गुरुवार से पूरे बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है. मुंगेर में लॉकडाउन के दौरान आवागमन पूरी तरह बंद है. लॉकडाउन को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

निजी वाहनों पर रोक
निर्देश के अनुसार, निजी वाहन सड़कों पर नहीं चलेंगे. मुंगेर जिला में सुबह से ही सड़कों पर वीरानगी नजर आई. इक्के दुक्के वाहन छोड़कर वाहनों का परिचालन बंद है. जरूरी सामानों की दुकान ही खोलने की इजाजत दी गई है. एनएच पर स्थित लाइन होटल खुलेंगे, लेकिन खाना नहीं खिला पाएंगे. खाना पैक करके ही देना होगा. जिले में सब्जी और फल की दुकान सुबह 6 बजे से 9 बजे तक एवं शाम में 4 बजे से 6 बजे तक खुलेंगी.

Hrhf
सुनसान रहा मुंगेर

किराना दुकान सुबह 10 से 5
वहीं, किराना की दुकान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी. यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर आने या जाने को लेकर खुद से ही वाहन का इंतजाम करना होगा. यात्रियों के लिए उनका टिकट ही पास होगा. मुंगेर डीएम राजेश मीणा ने जिले में आवश्यक कार्यालय को छोड़कर सभी कार्यालय को बंद रखने का आदेश दिया है.

Ndnd
खाली रही सड़कें

मुंगेर डीएम राजेश मीणा ने की अपील
मुंगेर डीएम राजेश मीणा ने कहा कि मुंगेर जिला में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जिला प्रशासन ने पूर्व में ही 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया था. अब राज्य सरकार के निर्देश पर यह लॉकडाउन 31 जुलाई तक लागू किया है. इस दौरान लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. जरूरी न हो तो घर से न निकले. मास्क का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंस को अपनाएं.

इन कार्यालयों को खोलने की अनुमति
जिला प्रशासन, पुलिस होमगार्ड, सिविल डिफेंस, ट्रेजरी, बिजली, वाटर, नगर निगम, बैंक, एटीएम, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, कोषागार, बिजली उत्पादन इकाई, पोस्ट ऑफिस, बीमा कंपनी, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, ब्रॉडकास्टिंग सर्विस यानी केबल सर्विस, पेट्रोल पंप एलपीजी गैस, शेयर मार्केट, कोल्ड स्टोरेज, प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड, इंडस्टरीज होटल न्यूनतम कर्मचारी के साथ खोलने की इजाजत दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.