ETV Bharat / state

Munger News: डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका को किया बर्खास्त, सेविका के काटे मानदेय

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 11:01 PM IST

मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार बुधवार को सदर प्रखंड के नौवागढ़ी पंचायत का निरीक्षण किया. जिसमें कई विकास योजनाओं की जानकारी ली. डीएम ने कई विकास योजनाओं में कुछ कमियां पाई. डीएम ने पदाधिकारियों पर नाराजगी जताई. पढ़ें पूरी खबर...

मुंगेर में डीएम ने किया निरीक्षण
मुंगेर में डीएम ने किया निरीक्षण

मुंगेर: बिहार के मुंगेर के नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब बुधवार को मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार सीधे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 123 एवं 126 पहुंच गए. जहां जिलाधिकारी ने सेविका सहायिका की मनमानी को देखते हुए केंद्र संख्या 123 की सहायिका शीला देवी को बर्खास्त और केंद्र संख्या 126 की सेविका निशा कुमारी के 22 दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया. साथ ही डीपीओ आईसीडीएस को सेविका के कार्यकलाप की जांच करते हुए एक माह में सुधार नहीं होने पर उनके खिलाफ भी बर्खास्तगी की कार्रवाई की बात कही.

ये भी पढ़ें: मुंगेर: DM ने सरकारी स्कूल का किया औचक निरीक्षण, बच्चों के साथ खाया खाना

मुंगेर में डीएम ने किया निरीक्षण: दरअसल, सरकार आपके द्वार सह क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली,साथ ही आमजन की समस्याओं से भी रूबरू हुए. जिलाधिकारी आमलोगों के घरों में जा कर कटाव की स्थिति को देखते हुए संबंधित पदाधिकारियों को इस ओर कार्रवाई का निर्देश दिया. कुछ लोगों के द्वारा घरों में पानी का कनेक्शन नहीं करने की शिकायत की. उन्होंने तत्काल प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी व संबंधित जेई के पांच-पांच दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.

प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश: मध्य विद्यालय चड़ौन में निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने विद्यलाय के कक्षा 3 एवं 4 में जाकर छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए. उनसे पढ़ाई संबंधी जानकारी ली. विद्यालय में कई बच्चे पाए गए जो निजी विद्यालय में नामांकित होने के साथ-साथ सरकारी विद्यालय में भी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया.मध्य विद्यालय रामदिरी के पास की जमीन अतिक्रमित करने की सूचना पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा डीपीओ को इसकी जांच कर अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

वेलनेस सेंटर में अव्यवस्था: जिलाधिकारी ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चड़ौन का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने वहां मौजूद मरीजों से दवा की उपलब्धता तथा चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी ली. जिलाधिकारी ने सीएचओ को फटकार लगाते हुए कहा कि मरीजों को हर हाल में प्रिस्क्रिप्शन उपलब्ध कराना है. इस बाबत उन्होंने सिविल सर्जन तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके अलावे जिलाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से शौचालय,इंदिरा आवास,गली नली योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य योजनाओं की भी जानकारी ली.

"नल जल,जल जमाव सहित कुछ समस्याएं सामने आयी है. जिसके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को जांच कर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है.स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी दिखी है." - नवीन कुमार, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.