ETV Bharat / state

मुंगेर: अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाला तस्कर गिरफ्तार, 3 पिस्टल और 6 मैगजीन बरामद

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 8:11 PM IST

मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना का आधार पर की है. गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 3 पिस्टल, 6 मैगजीन और एक बाइक बरमाद किया है.

तस्कर गिरफ्तार
तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर: जिले से अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई जिले की एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर की गई. गिरफ्तार तस्कर के पास से तीन पिस्टल और छह मैगजीन बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वरदह निवासी सोनू उर्फ मोहम्मद हसनैन के रुप में हुई है. मामले पर बोलते हुए एसपी लिपि सिंह ने कहा कि मोहम्मद हसनैन बिहार के कई जिलों के अलावे प्रदेश के बाहर भी हथियारों की आपूर्ति करने की बात स्वीकार की है.

'गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई'
इस मामले पर बोलते हुए पुलिस कप्तान लिपि सिंह ने कहा कि स्पेशल इंटेलिजेंस एंड ऑपरेशन यूनिट को हथियार तस्करों के मूवमेंट और आर्म्स डीलिंग की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ऑपरेशन यूनिट की टीम 2 दिनों से हथियार तस्करों पर नजर बनाए हुए थी. सूचना के सत्यापन के बाद एएसपी सदर हरिशंकर कुमार के नेृतृत्व में कासिम बाजार थाना अध्यक्ष सैलेश कुमार, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार और एसआईओयू की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी मोहम्मद सोनू को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर के पास से मौके से 7.65 के तीन पिस्टल, छह मैगजीन और एक बाइक बरामद किया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मुंगेर का अवैध हथियार से है पूराना नाता
गौरतलब है कि जिले में हथियार तस्करी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बड़े हथियार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. वहीं, इस मामले में गिरफ्तार हथियार तस्कर ने स्वीकार किया कि हथियारों की आपूर्ति बिहार से बाहर भी किया करता था. वह इस धंधे में सेलिंग और मिडिलमैन का काम किया करता था. वह थियार बनाने वालों से हथियार लेकर उसे दूसरे जगहों पर बेचा करता था. गिरफ्तार सोनू उर्फ मोहम्मद हसनैन अपने मामा मिर्जापुर बरदह निवासी महफूज के साथ मिलकर हथियारों का धंधा करता था. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.