ETV Bharat / state

मुंगेर नगर निगम की सराहनीय पहल, अब फुटपाथी दुकानदारों को मिलेगा परिचय पत्र

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:10 PM IST

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

सड़क अतिक्रमण के नाम पर पुलिस का डंडा खाने वाले दुकानदारों के लिए राहत भरी खबर है. नगर निगम ने उन्हें परिचय पत्र देने का फैसला लिया है. अब उन्हें पुलिस की मनमानी नहीं झेलनी पड़ेगी.

मुंगेर: रोजाना पुलिसिया डंडे के खौफ में सड़क किनारे दुकान और ठेला लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों की सहूलियत के लिए मुंगेर नगर निगम ने अनूठी पहल की शुरुआत की है. निगम ने अब सड़क किनारे जहां-तहां ठेला, ट्रॉली और जमीन पर अपनी दुकान लगाने वाले रेहड़ी-फुटपाथ दुकानदारों को पहचान पत्र देने का फैसला लिया है.

इसकी जानकारी देते हुए बुधवार को नगर निगम आयुक्त श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि निगम के पिछली बैठक में टाउन वेंडर समिति के सदस्यों की ओर से फुटपाथी दुकानदारों की बेहतरी के लिए लाइसेंस और परिचय पत्र देने की योजना बनाई गई है. ताकि वे बेखौफ होकर अपना रोजगार कर सकें. साथ ही पुलिस भी उनसे जबरन वसूली न कर पाए.

munger
मुंगेर नगर निगम

निगम की ओर से किया गया सर्वे
मुंगेर नगर निगम की इस योजना के तहत 20 टीम बनाकर शहर के सभी वार्डों के स्ट्रीट वेंडरों का सर्वे कराया गया है. सर्वे के बाद सभी वेंडरों का आधार कार्ड, फोटो और परिवारिक सदस्यों का डेटा लिया जा रहा है. जानकारियों की पुष्टि होने के बाद सभी को लाइसेंस निर्गत कर दिया जाएगा.

munger
नगर निगम की बैठक

खत्म होगी पुलिसिया मनमानी
निगम की इस पहल पर सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि इससे पुलिस की मनमानी पर लगाम लगेगा. उन्होंने बताया कि आए दिन उन्हें पुलिस की ओर से हटा दिया जाता था. पुलिस उन्हें बेवजह तंग करती है. दुकान लगाने के नाम पर उगाही भी की जाती है. अब वेंडर लाइसेंस और परिचय पत्र मिल जाने से पुलिस दुकानदारों को तंग नहीं करेगी

munger
सड़क पर दुकान के कारण जाम की स्थिति

'सम्मान से खोल सकेंगे दुकान'
इस संबंध में राजीव चौक पर दुकान लगाने वाले संजय गुप्ता ने बताया कि अब हम सम्मान के साथ अपनी दुकानें खोलेंगे. परिचय पत्र रहने से हमें पहचान की भी आवश्यकता नहीं होगी. नगर निगम का यह प्रयास सराहनीय है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था.

munger
आवागमन में होती है कठिनाई

5 जगह चिन्हित किए गए वेंडर जोन
अस्थाई फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के लिए 5 जगहों को चिन्हित किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए गढ़ैया मार्केट, कौड़ा मैदान के पास मयूर चौक, बेकापुर के पास चुआ बाग चौराहा, बसंती तलाब पूरबसराय, कर्पूरी मार्केट अस्पताल रोड को वेंडर जोन के रूप में विकसित किया जाएगा. इसी क्षेत्र में लाइसेंस धारी दुकानदार अपनी दुकान लगाएंगे. वेंडर जोन में पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी.

munger
फुटपाथ पर दुकानों के कारण समस्या

सड़क जाम से मिलेगा छुटकारा
मेन बाजारों में सड़क किनारे इधर-उधर दुकान लगने की वजह से सड़क जाम और अतिक्रमण की परेशानी होती थी. अब एक निश्चित जगह के हो जाने से जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा. आवागमन में सुविधा होगी और सड़कें चौड़ी हो जाएंगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

20 सालों बाद पूरी हुई मांग
फुटकर दुकानदार संघ के सचिव नीरज कुमार शाह ने कहा कि वे नगर निगम से पिछले 20 वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे. मामले पर डीएम से लेकर पीएम तक को चिट्ठी लिखी गई थी. अब हमारी जीत हुई है. अब हम सम्मान के साथ दुकान खोलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.