ETV Bharat / state

Munger News: नेशनल स्पोर्ट्स डे पर हरिमोहन को मिलेगा महात्मा बुद्ध अवॉर्ड, डिप्टी सीएम करेंगे सम्मानित

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2023, 6:52 PM IST

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर मुंगेर के हरिमोहन को महात्मा बुद्ध अवॉर्ड दिया जाएगा. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर से यह सम्मान पटना में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंगेर: बिहार के मुंगेर के रहने वाले हरिमोहन सिंह को डिप्टी सीएम सम्मानित (Mahatma Buddha Award to Harimohan Singh) करने का काम करेंगे. हरिमोहन सिंह मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड के कल्याणपुर गांव के रहने वाले हैं. इन्होंने पिछले 8 साल से निस्वार्थ भाव से महिला व दिव्यांग खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे हैं. इसी को लेकर बिहार सरकार की ओर से नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर पटना में सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः खेल दिवस पर कला संस्कृति मंत्री ने ली शपथ, कहा- आगे बढ़ायेंगे PM का 'फिट इंडिया मूवमेंट'

23वीं बिहार अवॉर्ड सेरोमनी का आयोजनः नेशनल स्पोर्ट्स डे (National Sports Day 2023) की पूर्व संध्या पर स्काडा बिजनेस सेंटर सोन भवन पटना में 23वीं बिहार अवॉर्ड सेरोमनी 2023 का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि और उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इसी कार्यक्रम में जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर हरिमोहन सिंह को सम्मानित करेंगे.

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं हरिमोहनः बता दें कि हरिमोहन सिंह अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट खेल चुके हैं. इन्होंने महिला व दिव्यांग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने और लड़कियों को स्पोर्ट्स के माध्यम से सशक्त बनाने का काम किया है. इसी के लिए बिहार सरकार की ओर से हरिमोहन सिंह को महात्मा बुद्ध अवॉर्ड-2023 से नवाजा जाएगा. हरिमोहन सिंह वर्तमान में बिहार स्टेट बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन के महासचिव व मुंगेर जिला एसोसियेशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के प्रेसिडेंट हैं.

महिला व दिव्यांग खेल को दिया बढ़ावाः हरिमोहन सिंह कई संस्थाओं से जुड़कर समाज के उत्थान एवं विकास के लिए निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं. विशेष रूप से महिला खेल व दिव्यांग खेल को बढ़ावा देकर इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनाई है. बेबस, लाचार, दिव्यांगों को सभी सरकारी योजनाओं जैसे दिव्यांग सर्टिफिकेट, यूडी आईडी कार्ड, रेलवे कोंसियेशन, राशन कार्ड, ट्राई साइकिल, वैशाखी, कृत्रिम अंग, दिव्यांग पेंशन आदि दिलवाने में मदद करते हैं.

8 राष्ट्रीय अवॉर्ड जीत चुके हैंः समाजसेवा के लिए पूर्व में भी बिहार के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, खेलमंत्री, समाज कल्याण मंत्री, स्वास्थ मंत्री, विधि कानून मंत्री, पर्यटन मंत्री, ग्रामीण कार्य मंत्री द्वारा एवं देश के विभिन्न राज्यों में 8 राष्ट्रीय अवॉर्ड जिसमें युवा भारत गौरव सम्मान, पतंजलि अवॉर्ड, बेस्ट यूथ ऑफ द ईयर 2022, आज़ाद शत्रु अवॉर्ड, अखिल भारतीय गौरव सम्मान, भीम अवॉर्ड आदि अपने नाम कर चुके हैं.

लोगों ने दी बधाईः युवाओं में इनकी लोकप्रियता को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का मुंगेर जिला पीडब्ल्यूडी ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया गया था. वर्तमान में जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव, स्पेशल ओलंपिक भारत, एवं सेरेब्रल पल्सी के राष्ट्रीय ऑफिशियल एवं टेकनिकल हैं. अवॉर्ड के लिए चयनित होने पर हरिमोहन सिंह को बिहार मुंगेर चैप्टर के पदाधिकारी, मुंगेर जिला के खिलाड़ी एवं खेल प्रशिक्षक, बुद्धिजीवियों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.