ETV Bharat / state

Holi 2022: मुंगेर में नॉनवेज खाने वालों का मटन पर आया दिल, दुकानों पर लोगों की लगी लंबी लाइन

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 12:51 PM IST

होली को लेकर मुंगेर के लोगों में काफी उत्साह है. वहीं, होली पर एक से एक पकवान भी बनाया जाता है जिसमें नॉनवेज खाने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है. इसी को लेकर मुंगेर में नॉनवेज की दुकानों पर भीड़ (Demand For Nonveg On Holi In Munger) देखने को मिल रही है. काफी संख्या में लोग परिवार के लिए मटन, चिकन और मछली खरीदते दिख रहे हैं. इतनी बढ़ती मांग के चलते इनके दाम बढ़ गए हैं.

Demand for mutton chicken fish on holi in munger
Demand for mutton chicken fish on holi in munger

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में शनिवार को रंग गुलाल हर्षोल्लास का त्यौहार होली धूमधाम से मनाई जा रही है. होली को लेकर मटन, चिकन और मछली का बाजार (Demand For Mutton Chicken Fish On Holi) गर्म है. आज सुबह से ही चिकन-मटन के दुकानों पर भीड़ नजर आ रही है. ऐसे में इनके कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. सुबह से ही खसी का मीट, मुर्गा और मछली खरीदने वालों की होड़ लगी हुई है. अगर इनके भाव एक नजर डाले तो, होली के मद्देनजर सभी की खपत बढ़ने से इनके भाव में बढ़ोतरी हुई है. मुंगेर के बाजार में खस्सी 700 रुपये प्रति किलो, मछली 500 रुपये किलो तो मुर्गा 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा.

यह भी पढ़ें - Bihar Vegetable Price Today: होली में महंगाई का रंग हुआ और चटख, यहां देखें सब्जियों-फलों और राशन के ताजा रेट

चिकन के भाव में आई तेजी: मुंगेर मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा बाजार में मुर्गा का बाजार लगता है. यहां के दुकानदार मोहम्मद इस्तियाक ने बताया कि एक सप्ताह पहले मुर्गा का मांस 200 रुपये प्रति किलो था. लेकिन होली को लेकर बाजार थोड़ा गर्म हुआ है. अभी 270 से 300 रुपये प्रति किलो मुर्गा का मांस बिक रहा है. खड़ा मुर्गा 170 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं कड़कनाथ मुर्गा की भी खूब डिमांड है, लेकिन डिमांड के अनुरूप उसकी आपूर्ति यहां नहीं है.

होली पर मटन का क्रेज: बाजारों में खासकर होली के अवसर पर मटन का अलग ही क्रेज होता है. जिसे लेकर आज मटन दुकानों पर भारी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. मटन लेने के लिए लोग सुबह से ही दुकानों में नजर आने लगे है. मुंगेर मुख्यालय के नीलम चौक के पास मटन बाजार लगता है. यहां के मटन दुकानदार मोहम्मद कल्लू ने बताया कि खससी का मीट 700 रुपये प्रति किलो से लेकर 800 रुपये किलो तक बिक रहा है. आज सुबह चार बजे से ही हमने दुकान खोल दी है.

मुंगेर में मछली की बढ़ी मांग : मुंगेर में मछली बाजार के रूप में प्रसिद्ध लल्लू पोखर और जिला स्कूल के समीप का बाजार प्रसिद्ध है. यहां 200 रुपये किलो से लेकर 600 रुपये किलो तक की विभिन्न प्रकार की मछली बिक रही है. मछली दुकानदार गौरी देवी ने बताया कि लोकल मछली की डिमांड अधिक है, तो हैदराबाद की मछली भी खरीद रहे है. यहां मछली 200 रुपये प्रति किलो से लेकर 600 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है. होली में मटन खरीद रहे मंगल बाजार के सरयू प्रसाद ने बताया कि मुंगेर में दो दिनों की होली है. कल हम लोग शाकाहारी खाना खाकर होली मनाए थे. लेकिन आज मांसाहारी खाकर होली मनाएंगे और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाएंगे.

बिहार में दो दिन होली: दरअसल, कई स्थानों पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि के शुरु होने की तारीख को आधार मानकर 18 मार्च को होली मनाई गई. वहीं कई स्थानों पर हिन्दू कैलेंडर में उदयाति​थि के आधार पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि के अनुसार 19 मार्च यानी आज भी होली मनाई जा रही है.

यह भी पढ़ें - बाजार में आया खाने वाला गुलाल, खाइये और लगाइए भी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.