ETV Bharat / state

मुंगेर के नये इलाकों में कोरोना ने दी दस्तक, 30 अप्रैल तक सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 4:45 AM IST

Breaking News

जिले के नये- नये इलाकों में कोरोना ने दस्तक देना शुुरु कर दिया है सिविल सर्जन ने की ने लोगों से अपील किया कि कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है. सभी लोग गाइडलाइन का पालन करें.

मुंगेर: जिले में कोरोना की दूसरी लहर तेज हो गई है. शुक्रवार को भी 59 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. रोज नए-नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन क्षेत्र बन रहे हैं. ताजा मामला शहर के हृदय स्थल राजीव गांधी चौक का है.जहां एक दुकानदार अपने 7 सदस्य पूरे परिवार के साथ कोरोना संक्रमित पाया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल तक सभी तरह के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें: मुंगेर गोली कांड: हाईकोर्ट करेगी सीआईडी जांच की मॉनिटरिंग

59 नये मरीज मिले
जिले में शुक्रवार को भी 59 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. देर शाम मुंगेर जिले के सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक में 24 घंटे का डाटा जारी करते हुए बताया कि जिले में 59 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 43 पुरुष तथा 16 महिला मरीज हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 217 हो गयी है. जिले में अब तक 4,19,169 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इसमें 4204 संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें 3936 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

इलाके में हो रहा सैनिटाइजेशन
इलाके में हो रहा सैनिटाइजेशन

कोरोना के 217 एक्टिव केस
जिले में वर्तमान में कोरोना वायरस 217 एक्टिव केस हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना से 74 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 501 एंटीजन कीट से पटना से 894 तथा ट्रू नेट मुंगेर से 66 लोगों का जांच किया गया है. जिसमें 59 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके कारण नए- नए क्षेत्र को माइक्रोकंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जा रहा है. ताजा मामला शहर के हृदय स्थल राजीव गांधी चौक का है.जहां एक दुकानदार अपने 7 सदस्य पूरे परिवार के साथ कोरोना संक्रमित पाया गया है.

लोगों को जागरुक करती प्रचार गाड़ी
लोगों को जागरुक करती प्रचार गाड़ी

इसे भी पढ़ें: मुंगेर: आवास योजना के तहत भूमिहीन लाभुकों का बनेगा पक्का मकान

कई इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
राजीव गांधी चौक से लेकर बाटा चौक तक को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए वहां बांस बल्ला लगाकर आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. शहर के बीचोबीच बैरिकेडिंग कर माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित करने से लोगों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है. अब शहरी इलाकों में कोरोना ने दस्तक देना शुरू कर दिया. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल तक सभी तरह के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.