ETV Bharat / state

कानून से नहीं, जागरुकता से जनसंख्या पर नियंत्रण : जयप्रकाश नारायण यादव

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 7:08 AM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद (RJD) के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव (Jaiprakash Narayan Yadav) ने बिहार सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अपनी विफलता को छिपाने के लिए मंत्री सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं. लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है.

Jaiprakash Narayan Yadav
Jaiprakash Narayan Yadav

मुंगेर: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव (Jaiprakash Narayan Yadav) ने कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination), जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) समेत कई मुद्दों पर बिहार सरकार को घेरा. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की जनता महंगाई से त्रस्त है. कोरोना का वैक्सीन खत्म हो रहा, सिर्फ मुद्दे को भटकाने के लिए बिहार के मंत्री जनसंख्या नियंत्रण पर बयान दे रहे हैं. ऐसा नहीं नहीं चल सकता. कानून बनाकर नहीं बल्कि जागरुकता अभियान चलाकर जनसंख्या नियंत्रण किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 'लालू के विचारधारा ने बाढ़ पीड़ितों को बना दिया था मजाक, पानी में मछली पकड़ने जाते थे RJD सुप्रीमो'

किला परिसर स्थित अपने आवास पर जयप्रकाश नारायण यादव ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है. बिहार में रोजाना वैक्सीन ही खत्म हो जाता है. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा था कि 6 माह में छह करोड़ लोगों को टीका लगाएंगे.

देखें वीडियो

आखिर मुख्यमंत्री के इस ड्रीम योजना पर जब ग्रहण लग सकता है, तो और क्या कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर रोज लोग घंटों इंतजार कर वापस लौट रहे हैं. सभी जिलों में वैक्सीन सेंटर बंद पड़े हैं. आम लोग परेशान हैं.

यादव ने कहा कि महंगाई चरम पर है. पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत आसमान छू रही है. जिसके कारण महंगाई बढ़ी है. आम आवाम परेशान है. खाद्य तेलों की कीमत 100 रुपये से 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.

राजद नेता ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. युवाओं की फौज रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर रही है. यह सरकार को नहीं दिखता? प्रत्येक वर्ष सैकड़ों युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं. सरकार इस पर मौनी बाबा बनी हुई हैं. इन मुद्दों को भटकाने के लिए मंत्री सम्राट चौधरी यूपी मॉडल की तर्ज पर बिहार में भी जनसंख्या नियंत्रण करवाना चाहते हैं. इस प्रकार के बयान देकर वे मुद्दे को भटका रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यूपी में चुनाव नजदीक हैं. इसलिए यूपी में जनसंख्या नियंत्रण का मॉडल आ गया. यह सरकार हिंदू, मुस्लिम श्मशान, कब्रिस्तान की बात कर लोगों में विभेद पैदा कर रही है. जहां भी चुनाव आता है, लोगों को लड़वाने के लिए नए ये नए मुद्दे ले आते हैं. जबकि यूपी में विकास की बात कोई नहीं कर रहा.

यूपी में विकास नहीं हुआ, वहां के लोग परेशान हैं. यादव ने कहा कि केंद्र एवं बिहार की सरकार सभी मोर्चों पर फेल है. बात चाहे बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा या स्वास्थ्य की हो, सरकार सभी मोर्चों पर विफल हो गई है. कोरोना काल में केवल घोषणाएं हो रही हैं. जमीन पर काम दिख नहीं रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.